GST के असर से सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद, इन 10 शेयरों में तेजी

मुंबई 

जीएसटी सुधारों (GST Reforms) को लेकर सरकार के ऐलान का असर भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) पर जारी है और सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भी सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) ग्रीन जोन में क्लोज हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 142 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी इंडेक्स भी 25,000 के पार बंद हुआ. 

शुरुआत से ही ग्रीन जोन में रहे इंडेक्स
शेयर मार्केट में कारोबार के दौरान गुरुवार को Sensex-Nifty दिनभर ग्रीन जोन में कारोबार किया, हालांकि कभी ये तेज रफ्तार से भागते दिखे, तो कभी उस तेजी से फिसलते हुए नजर आए. बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 81,857.84 की तुलना में 82,220 पर खुला, लेकिन बाजार बंद होने पर ये 142.87 अंकों की बढ़त के साथ 82,000.71 पर क्लोज हुआ. निफ्टी का भी ऐसा ही हाल रहा और इस एनएसई इंडेक्स ने अपने बुधवार के बंद 25,050.55 से उछलकर 25,142 पर कारोबार शुरू किया और फिर अंत में इसने भी महज 33.20 अंक की तेजी लेकर 25,083.75 पर क्लोजिंग की. 

ये भी पढ़ें :  नेब सराय में ट्रिपल मर्डर, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की चाकू से गोदकर हत्या

एक्सपर्ट ने बताया- क्यों उछले फार्मा शेयर?
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च चीफ विनोद नायर के मुताबिक, भारतीय शेयर बाजार में मिला-जुला रुख रहा, क्योंकि हालिया तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली की और पहली तिमाही के कमजोर नतीजों के कारण प्रीमियम वैल्यूएशन को लेकर चिंतित नजर आए. उन्होंने कहा कि बाजार में सतर्क पॉजिटिव रुख देखने को मिला, फाइनेंस और फार्मा शेयरों में बढ़त नजर आई, जो इस उम्मीद को दर्शाती है कि GST को तर्कसंगत बनाने से इनपुट लागत कम हो सकती है.

ये भी पढ़ें :  तेलंगाना के साइबराबाद में रेव पार्टी का खुलासा, 21 लड़के, 14 लड़कियां पकड़ी

इन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी
बात करें, गुरुवार को शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने पर सबसे ज्यादा तेजी लेकर क्लोज हुए 10 शेयरों के बारे में, तो लार्जकैप कंपनियों में शामिल Bajaj Finserv Share (1.12%), ICICI Bank Share (1.09%) की उछाल के साथ क्लोज हुए, वहीं Bajaj Finance और Reliance Stock भी ग्रीन जोन में 1 फीसदी के आस-पास उछलकर बंद हुए.

ये भी पढ़ें :  त्रिपुरा में अगले माह से दौड़ेंगी बिजली से चलने वाली ट्रेनें, 46 करोड़ की परियोजना लाएगी रंग

मिडकैप कंपनियों में NIACL Share (3.06%), AB Capital Share (2.75%), GoDigit Share (2.56%) और Max Health Share (1.88%) की तेजी के साथ बंद हुए. बात स्मॉलकैप शेयरों की करें, तो इसमें शामिल Nava Share (13.18%) और KIOCL Share (10.70%) चढ़कर क्लोज हुआ. 

मार्केट डेटा पर नजर डालें, तो शेयर मार्केट में कारोबार के अंत में जहां 2025 कंपनियों के स्टॉक्स ने बढ़त के साथ ग्रीन जोन में कारोबार खत्म किया, तो वहीं 1886 कंपनियों के शेयर ऐसे थे, जो गिरावट के साथ रेड जोन में बंद हुए. इसके अलावा 145 शेयरों की स्थिति शुरुआत से अंत तक फ्लैट रही. 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment