World Blood Donor Day : भीषण गर्मी में भी रक्तदान करने के लिए लोगों में उत्साह, बड़ी संख्या में युवाओं बटालियन के जवानों और युवाओं ने किया रक्तदान

 

नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, बलरामपुर-रामानुजगंज, 15 जून, 2023

विश्व रक्तदान दिवस(14 जून) के मौके पर रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं बटालियन के जवानों ने भी बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। भीषण गर्मी के बावजूद रक्तदान करने के लिए पहुंचे लोगों में उत्साह नजर आया।

भीषण गर्मी में रक्तदान के लिए लोगों में उत्साह

विश्व रक्तदान दिवस पर आज सुबह से ही रक्तदान करने के लिए बढ़ चढ़कर लोग पहुंचे इनमें स्थानीय नागरिक युवा महिलाएं सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने भी रक्तदान कर अपनी सहभागिता दर्ज कराई। भीषण गर्मी में भी रक्तदान करने पहुंचे लोगों में उत्साह नजर आया और बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-सरगुजा संभाग में शीतलहर का कहर जारी, अगले तीन दिन ठंडी से राहत

 

बारहवीं बटालियन के जवानों ने भी किया रक्तदान

रामानुजगंज सेनानी बारहवीं बटालियन के जवानों ने भी बड़ी संख्या में आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान किया। इससे पहले भी बटालियन के जवानों ने रक्तदान किया है जिससे जरूरतमंद लोगों की रक्त की आवश्यकता को पूरा किया जा सके। बटालियन के कमांडेंट ने जवानों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।

ये भी पढ़ें :  Bhupesh Cabinet Meeting : भूपेश कैबिनेट की सीएम आवास में बैठक आज, कई अहम प्रस्‍तावों पर लगेगी मुहर

रक्तदाता सेवा समिति की तरफ से रक्तदान करने वाले रक्त वीरों को हेलमेट और प्रमाण पत्र देकर हौसला अफजाई किया गया। समिति के आनंद गुप्ता सुर्य प्रताप कुशवाहा प्रेम चंद्र गुप्ता, प्रदीप केशरी रमेश तिवारी, अविनाश गुप्ता, धर्म प्रकाश केशरी, सुप्रिया रानी केशरी, BMO डॉक्टर कैलाश सहित समिति के सदस्य भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :  Kanker : मातम में बदली शादी की खुशियां- बेटी के विवाह के दिन पिता की मौत, मौत की वजह जान हो जाएंगे हैरान

ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के प्रति बढ़ रही जागरूकता

बलरामपुर रामानुजगंज जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में भी अब रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। पहले जहां रक्तदान के नाम पर लोग संकोच करते थे लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों के युवा भी जरुरतमंद मरीजों के लिए बढ़ चढ़कर रक्तदान कर रहे हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment