इंदौर में उपयोगित जल प्रबंधन पर 2 दिवसीय कार्यशाला 26 जून को

इंदौर में उपयोगित जल प्रबंधन पर 2 दिवसीय कार्यशाला 26 जून को

कार्यशाला नगरीय जल सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने और सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में एक सार्थक पहल साबित होगी

नगरीय जल सेवाओं की गुणवत्ता सुधार पर होगी चर्चा, 2 दिवसीय कार्यशाला 26 जून को

इंदौर

इंदौर में 2 दिवसीय उपयोगित जल प्रबंधन पर कार्यशाला 26 एवं 27 जून को ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई है। कार्यशाला में प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के उपयोगित जल प्रबंधन से संबंधित इंजीनियर शामिल होंगे। इसके साथ ही नगर निगम आयुक्त, संभागीय संयुक्त संचालक, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजमेंट कंसल्टेंट और औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिक अधिकारी भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें :  सावन में भक्तों के लिए खुशखबरी, भोपाल से उज्जैन के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

कार्यशाला उपयोगित जल के प्रभावी प्रबंधन, नवीन तकनीकों और नीति निर्माण से जुड़े पहलुओं पर केन्द्रित रहेगी। नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त संकेत भोंडवे ने बताया कि कार्यशाला नगरीय जल सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने और सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में एक सार्थक पहल साबित होगी। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि गुगल लिंक के माध्यम से कार्यशाला में पंजीयन सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें :  इंदौर नगर निगम ने वाटर रिचार्जिंग को किया अनिवार्य, कार वाशिंग सेंटरों के बोरिंग भी लेंगे कब्जे में

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment