शरीर और मन को स्वस्थ रखने के लिए योग करें : स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह

शरीर और मन को स्वस्थ रखने के लिए योग करें : स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह

नर्मदापुरम जिले में स्कूली बच्चों, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने किया सामूहिक योग अभ्यास

स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि शरीर और मन को स्वस्थ रखने के लिए हर व्यक्ति को योग करना चाहिए

भोपाल 

नर्मदापुरम जिले में 11वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम समूचे अपार उत्साह के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय नर्मदापुरम में शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में योग अभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामूहिक योग अभ्यास का नेतृत्व स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधि ने भी योगाभ्यास किया।

ये भी पढ़ें :  रक्षित केंद्र अनूपपुर में अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर पर ध्यान शिविर का हुआ आयोजन

स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि शरीर और मन को स्वस्थ रखने के लिए हर व्यक्ति को योग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम जितना ज्यादा योग करेंगे हमारा मन उतना ही शांत रहेगा। मंत्री सिंह ने कहा कि योग व्यक्ति घर में भी कर सकता है, उसके लिए उसे बाहर जाने की भी आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चों के लिए हम बेहतर भविष्य गढ़ने का कार्य कर रहे हैं। भविष्य में सभी चीजें एआई के माध्यम से होगी। एआई तकनीक से हम आवश्यक सहयोग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष सरकारी स्कूल के बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा को साबित करके दिखाया है। 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट उत्कृष्ट रहा है।

ये भी पढ़ें :  GIS से पहले MP में 9,100 करोड़ के निवेश प्रस्ताव : इंदौर में बनेगा 4,000 करोड़ रूपए का डेटा सेंटर, युवाओं के लिए आएंगे रोजगार अवसर

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशाखापट्टनम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल से योग दिवस पर प्रदेशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। दोनों कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण टेलीविजन के माध्यम से किया गया।

"एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग" की थीम पर योग

ये भी पढ़ें :  राजेन्द्र शुक्ल ने कहा- रीवा शहर में निर्माणाधीन विकास कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा कराया जाए

नर्मदापुरम जिले में सभी जगह एक पृथ्वी एक स्वस्थ के लिए योग की थीम पर आधारित योग अभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें समाज के हर वर्ग के व्यक्तियों ने उत्साह पूर्वक शामिल होकर सामूहिक योगाभ्यास किया गया।

मंत्री राव ने पौधारोपण किया

11वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह ने नर्मदा शासकीय महाविद्यालय के प्रांगण में सिंदूर का पौधा रोपा।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment