पहली बार में चंबल घड़ियाल्स ने बनाई फाइनल में जगह, खिताब के लिए होगी भोपाल लेपर्ड्स से भिड़ंत

 ग्वालियर
 मध्य प्रदेश लीग 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में बारिश और ग्वालियर चीताज की मजबूत चुनौती, दोनों को पछाड़ते हुए चंबल घड़ियाल्स ने पहली बार इस टूर्नामेंट में फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम की अब खिताबी भिड़ंत मंगलवार को भोपाल लेपर्ड्स से होगी। इससे पहले दोपहर साढ़े तीन बजे चंबल घड़ियाल्स बनाम बुंदेलखंड बुल्स की टीमें महिला लीग के फाइनल में आमने-सामने होंगी।
ग्वालियर की टीम ने बनाया बड़ा स्कोर

माधवराव सिंधिया स्टेडियम के मैदान पर ग्वालियर चीताज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 221/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। ओपनर पार्थ चौधरी ने 27 गेंदों में 63 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 9 छक्के शामिल रहे। उनके साथ विकास शर्मा ने भी तेजतर्रार अंदाज में 28 गेंदों में 41 रन बनाए। इसके बाद कप्तान पार्थ साहनी ने कमान संभाली और 38 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। उनकी पारी में 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

ये भी पढ़ें :  सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक

चंबल टीम की खराब रही शुरुआत

चंबल के आर्यन पांडे और त्रिपुरेश सिंह को 2-2 विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंबल टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरे ओवर की पहली गेंद पर जब स्कोर सिर्फ 6 था, तब अपूर्व द्विवेदी का विकेट गिर गया। इसके तुरंत बाद मौसम ने करवट ली और बारिश ने खेल रोक दिया। करीब एक घंटे के विलंब के बाद जब खेल दोबारा शुरू हुआ, तब वीजेडी पद्धति के तहत चंबल को 8 ओवर में 108 रन का संशोधित लक्ष्य मिला।

ये भी पढ़ें :  ‘अनकैप्ड’ एमएस धोनी को रिटेन करने के लिए सीएसके का रास्ता साफ़

हरप्रीत ने लूटी महफिल

दबाव के इस क्षण में 13 रन पर अंकुश सिंह भी पवेलियन लौट गए। लेकिन फिर क्रीज पर आए हरप्रीत सिंह भाटिया और उन्होंने तूफान ला दिया। हरप्रीत ने मैदान के हर कोने में स्ट्रोक्स बिखेरे और महज 16 गेंदों में अर्धशतक जमाया। उन्होंने केवल 18 गेंदों में 61 रन बनाते हुए टीम को 5 गेंद शेष रहते फाइनल में पहुंचा दिया। उनकी धुआंधार पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। हरप्रीत की यह विस्फोटक पारी ने न केवल मैच का रुख पलट दिया, बल्कि चंबल घड़ियाल्स को एक यादगार जीत भी दिला गई।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment