बिलावल भुट्टो ने उगला जहर बोला – पानी दो वरना जंग के लिए तैयार रहे इंडिया

नई दिल्ली

ऑपरेशन सिंदूर के जरिये भारत से मार खाने के बाद भी पाकिस्तान की हेकड़ी कम होने का नाम नहीं है। बता दें कि, भारत ने पहलगाम हमले के बाद 1965 के सिंधु जल समझौता निलंबित कर दिया था। कयास लगाए जा रहे थे कि भारत भविष्य में इसे बहाल कर सकता है। लेकिन पिछले दिनों गृहमंत्री अमित शाह ने साफ़ कह दिया कि भारत कभी इस संधि को बहाल नहीं करेगा। इसके बाद से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो ने भारत को गीदड़ भबकी देते हुए कहा है कि, ‘सिंधु नदी का पानी रोका तो सभी छह नदियों पर कब्जा कर लेंगे, युद्ध से भी पीछे नहीं हटेंगे…’ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) प्रमुख और पूर्व पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की इस गीदड़भभकी का हालांकि भारत ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया है। जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने एक लाइन में कहा कि पानी कहीं नहीं जाएगा, जो बोलना है बोलते रहो।

ये भी पढ़ें :  सोनप्रयाग में भीषण बारिश के बीच लैंडस्लाइड, 5 की मौत

बिलावल भुट्टो जरदारी की गीदड़भभकियों पर सीआर पाटिल ने कहा, ‘मैं आपको एक लाइन में इतना कह सकता हूं कि पानी कहीं नहीं जाएगा। बाकी बिलावल भुट्टो जरदारी क्या कहते हैं, ये उनका प्रश्न है। उनको अपनी पॉलिटिक्स वहां करनी है तो वो कहते रहें, जो कहना है। उन्होंने तो धमकियां भी दी थीं कि पानी नहीं बहेगा तो खून बहेगा, वो भी आपने सुना होगा। ऐसी गीदड़भभकियों से तो हम डरते भी नहीं हैं। मगर कुछ बातें समय पर ही अच्छी लगती हैं इसलिए उसका जवाब समय पर ही देना उचित है।’

ये भी पढ़ें :  भारतीय शेयर बाजार में लौटी खरीदारी, सेंसेक्स 602 अंक उछला, कारोबारी सत्र में चौतरफा खरीदारी देखी गई

पहलगाम में 26 पर्यटकों की हुई थी हत्या
बता दें कि, 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से लिए गए पांच बड़े फैसलों में से जिसकी वजह से पाकिस्तान सबसे ज्यादा रो रहा है, वो है सिंधु जल संधि को सस्पेंड किया जाना। पाकिस्तान इस फैसले से इतना बौखलाया हुआ है कि या तो वह अजीबो गरीब बयान देता है या गीदड़भभकियां देता है।

ये भी पढ़ें :  योगगुरु रामदेव ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुस्लिम युवकों के खाने में थूकने, पेशाब का पुरजोर विरोध करने का आह्वान किया

पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कह दिया था कि सिंधु जल समझौते को कभी बहाल नहीं किया जाएगा. इस पर मंगलवार को बिलावल भुट्टो जरदारी ने गीदड़भभकी देते हुए कहा, ‘भारत अगर सिंधु जल संधि को मानने से इनकार करता है तो पाकिस्तान सभी छह नदियों से पानी लेगा. भारत सिंधु जल संधि को चालू करे या फिर युद्ध के लिए तैयार हो जाए.’ इससे पहले भी बिलावल भुट्टो जरदारी का ऐसा ही आक्रामक बयान आया था. तब उन्होंने कहा था कि या तो उनका खून इसमें बहेगा या पानी बहेगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment