दुर्गा यादव, सूरजपुर
एक ओर जिला प्रशासन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शाला प्रवेश उत्सव मना रही, तो वहीं कई स्कूल ऐसे है जहाँ के बच्चे नदी नाला पर कर स्कूल जाते आते हैं।
जिले का चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत महूली के पहाड़ पारा में प्राथमिक शाला है जो दोनों ओर से नदी से घेरा हुआ है, एक ओर बेबदी नदी वहीं दूसरे तरफ बघबुडवा नदी है। हाल में हुई बरसात से यहाँ के नदी नाले उफान पर है। स्कूल खुलने के बाद यहाँ के पढ़ने वाले बच्चे जान जोखिम में डालकर उफनती नदी पार स्कूल जाते आते हैं। स्कूल में फिलहाल 31 बच्चे पढ़ रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ हल्की बारिश भी होती है नदी का जल स्तर बढ़ जाता है। ग्रामीणों ने कई बार जिला प्रशासन से इन दोनों नदी में पुल पुलिया का मांग की लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं किया गया है। नजीता आज बच्चे उफनती नदी पार कर स्कूल आते जाते हैं।