यासर डोगू अंतरराष्ट्रीय कुश्ती टूर्नामेंट : चार स्वर्ण और एक कांस्य के साथ तुर्की में भारतीय महिला पहलवानों का जलवा

नई दिल्ली
भारतीय महिला पहलवानों ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती मंच पर अपना दबदबा कायम रखा है। तुर्की में आयोजित ‘यासर डोगू अंतरराष्ट्रीय कुश्ती टूर्नामेंट’ में भारत ने छह महिला पहलवानों का दल भेजा, जिसने शानदार प्रदर्शन किया है। छह में से पांच भारतीय महिला पहलवानों ने चार स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतकर पदक जीते हैं, जिसके साथ भारत ओवरऑल टीम रैंकिंग में उप-विजेता रहा।

यासर डोगू अंतरराष्ट्रीय कुश्ती टूर्नामेंट में केवल छह पहलवानों ने हिस्सा लिया, लेकिन इसके बावजूद भारत ने यहां दमदार प्रदर्शन किया है। इस टूर्नामेंट में मेजबान तुर्की ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि कजाकिस्तान तीसरे स्थान पर रहा। भारत की ओर से पुष्पा ने 55 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि नेहा ने 57 किलोग्राम वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया।

ये भी पढ़ें :  यू मुंबा जीत की पटरी पर लौटे, तमिल थलाइवाज की लगातार चौथी हार

वहीं, मनीषा ने 62 किलोग्राम वर्ग में दबदबा बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता, जबकि हर्षिता ने 72 किलोग्राम वर्ग में एक और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इनके अलावा नीलम ने भी पदक जीतने में योगदान दिया है। उन्होंने 50 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता, जिससे भारतीय दल का प्रदर्शन सफल रहा।

ये भी पढ़ें :  चैम्पियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश-PAK को हराते ही टीम इंडिया रचेगी इतिहास, अब तक कोई नहीं कर सका ऐसा

इससे पहले, भारतीय अंडर-17 पहलवानों ने वियतनाम के वुंग ताऊ में अंडर-17 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण सहित पांच पदक जीते, लेकिन ओवरऑल टीम रैंकिंग में टॉप-3 से बाहर रहे। भारतीय फ्रीस्टाइल दल ने धैर्य, दृढ़ संकल्प और तकनीकी उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण और दो कांस्य सहित कुल पांच पदक हासिल किए।

ये भी पढ़ें :  लॉर्ड्स के इस खलनायक की कहीं चर्चा ही नहीं, जितने से हारे उसका तिगुना तो एक्स्ट्रा रन दिए

हालांकि, टीम टॉप-3 में जगह बनाने से चूक गई और ट्रॉफी नहीं जीत सकी, लेकिन एथलीट्स का प्रदर्शन, विशेष रूप से भारी वजन श्रेणियों में, असाधारण और सराहनीय रहा। भारत की ओर से 65 किलोग्राम वर्ग में गौरव पुनिया, 92 किलोग्राम में अर्जुन रुहिल और 110 किलोग्राम में लैकी ने स्वर्ण पदक जीते। इनके अलावा 45 किलोग्राम वर्ग में शिवम और 51 किलोग्राम वर्ग में धनराज गणपति ने दो कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment