वीडियो ब्रेकिंग : “मैं वो नेता हूँ कि जो मेरे कार्यकर्ता की एक उंगली काटेगा..तो मैं उसका एक हाथ काटकर दूसरे हाथ में देना जानती हूँ”, रेणुका सिंह के इस बयान से मचा सियासी बवाल

रविश अग्रवाल, न्यूज़ राईटर, रायपुर,दिनाँक 18 अक्टूबर 2023

लोकसभा सांसद और भरतपुर-सोनहत से भाजपा की विधायक प्रत्याशी रेणुका सिंह ने केल्हारी के कार्यकर्ता सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि आप 56 इंच वाले मोदी जी के दल के कार्यकर्ता हैं। किसी से डरने घबराने की जरूरत नहीं है। अपने संबोधन के दौरान रेणुका सिंह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए आगे कहा कि…

ये भी पढ़ें :  खंडेलवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा

“पुलिस वाले आकर रास्ता रोकना चाहे तो जो सीमा पार करना चाहते है सीमा पार करिये”

“मैं जब मंडल अध्यक्ष थी मेरे ऊपर 12 केस लगे थे 200 धाराएं लगी थी”

मैं वो नेता हूं कि जो मेरे कार्यकर्ता की एक उंगली काटेगा तो मैं उसका एक हाथ काटकर दूसरे हाथ में देना जानती हूं”

ये भी पढ़ें :  विष्णुदेव साय ने गौमाता की तस्करी और गौमांस की बिक्री करने वालों को दी चेतावनी

देखे वीडियो:


Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment