दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने ऑस्‍ट्रेलिया में किया डबल धमाका, बना डाला अनोखा रिकॉर्ड

नई दिल्‍ली
दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को ऑस्‍ट्रेलिया को दूसरे वनडे में 84 रन से मात दी। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। प्रोटियाज टीम ने पहला वनडे 98 रन से जीता था। बता दें कि मैके में खेले गए दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 49.1 ओवर में 277 रन बनाकर ऑलआउट हुई। जवाब में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 37.4 ओवर में 193 रन पर ढेर हो गई। प्रोटियाज टीम की जीत के हीरो लुंगी एनगिडी रहे, जिन्‍होंने 8.4 ओवर में एक मेडन सहित 42 रन देकर पांच विकेट झटके।

ये भी पढ़ें :  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, ड्रोन हमले की बात छिपाई

महाराज-लुंगी का रिकॉर्ड
याद दिला दें कि केशव महाराज ने पहले वनडे में घातक गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर पांच विकेट झटके थे। अब एनगिडी ने पांच विकेट चटकाए। इन दोनों गेंदबाजों ने मिलकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वनडे प्रारूप में यह पहला मौका है, जब ऑस्‍ट्रेलियाई जमीन पर कंगारू टीम के खिलाफ एक द्विपक्षीय सीरीज में मेहमान टीम के दो गेंदबाजों ने पारी में पांच विकेट चटकाए हैं। इससे पहले किसी टीम के गेंदबाज ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ इस तरह की कामयाबी हासिल नहीं कर सके थे।

ये भी पढ़ें :  मई में घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री में 0.8% की गिरावट, दोपहिया वाहनों की बिक्री में ग्रोथ दर्ज

एनगिडी की बड़ी सफलता
लुंगी एनगिडी ने दूसरे वनडे में पांच विकेट लेकर एक और उपलब्धि अपने नाम की। एनगिडी उन चुनिंदा गेंदबाजों के क्‍लब में शामिल हुए, जिन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में एक से ज्‍यादा बार पारी में पांच विकेट चटकाए। यह दूसरा मौका रहा, जब एनगिडी ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट झटके। इससे पहले 2020 में उन्‍होंने 58 रन देकर पांच विकेट लिए थे। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में सबसे ज्‍यादा बार एक पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्‍टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टली एंब्रोज और न्‍यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड के नाम संयुक्‍त रूप से दर्ज है। एंब्रोज और बांड ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में तीन-तीन बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया है।

ये भी पढ़ें :  महाराष्ट्र में 26 नवंबर को महा विकास अघाड़ी की सरकार शपथ लेगी : महेश तपासे

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में पारी में ज्‍यादा बार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज
    3 – कर्टली एंब्रोज (वेस्‍टइंडीज)
    3 – शेन बांड (न्‍यूजीलैंड)
    2 – लुंगी एनगिडी (दक्षिण अफ्रीका)
    2 – ट्रेंट बोल्‍ट (न्‍यूजीलैंड)

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment