PM मोदी के धार दौरे से पहले इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा ‘भारत-1’ बोइंग-777 विमान

इंदौर 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) के 17 सितंबर को प्रस्तावित धार दौरे के पहले उनका बोइंग-777 (भारत-1) विमान इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस विमान अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विमान के जैसा ही है। ट्रायल के तौर पर भारत-1 विमान दोपहर 12.40 बजे एयरपोर्ट पर उतरा और करीब 25 मिनट रुकने के बाद फिर से दिल्ली की ओर उड़ गया।
हेलिकॉप्टर से जाएंगे धार

ये भी पढ़ें :  अप्रवासियों के दिल में धड़कता है भारत, दुनिया में मेरा सिर ऊंचा आपसे : पीएम मोदी

मालूम हो पीएम 17 सितंबर को इंदौर एयरपोर्ट पर इसी विमान से आएंगे और यहां से हेलिकॉप्टर से धार पहुचेंगे। दो दिन पहले मोदी के हेलिकॉप्टर इंदौर आ जाएंगे, इनकी संख्या तीन से पांच हो सकती है। यह विमान पहले भी ट्रायल के लिए इंदौर आ चुका है। एयरपोर्ट को इसकी सूचना दो दिन पहले मिल गई थी। विमान को उतारने का ट्रायल सुरक्षा और अन्य तकनीकी मापदंडों को परखने के लिए किया गया है। गुरुवार को ट्रायल के लिए सभी तैयारियां पूरी रखी गई। विमान की एयरपोर्ट पर लैंडिंग के सभी सुरक्षा मानक सही मिले।

ये भी पढ़ें :  अमित शाह ग्वालियर पहुंचेगे, व्यापार मेला का शुभारंभ करेंगे; 4500 जवानों के बीच ट्रैफिक डायवर्ट

इन खूबियों से लैस है भारत-1

    यह 35 हजार फीट ऊंचाई पर 1,013 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है।
    एक बार में 6800 मील की दूरी तय कर सकता है।
    अधिकतम 45,100 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है।
    इसे एयरफोर्स ऑपरेट करती है। इस पर किसी तरह के अटैक का असर नहीं होता।
    बैठने, सोने से लेकर मीटिंग समेत संचार की हर तकनीक इसमें मौजूद है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment