नई दिल्ली
तीन दिन में पहला टेस्ट हारने के बाद किसी को उम्मीद नहीं थी कि दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज पांच दिन तक लड़ाई कर पाएगी, लेकिन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने पांचवें दिन आठ विकेट से जीत हासिल की. इसी के साथ टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. मैच में आठ विकेट (5+3) लेने वाले कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच तो रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
वेस्टइंडीज ने रखा था 121 रन का लक्ष्य
पारी की हार टालते हुए वेस्टइंडीज ने चमत्कारिक रूप से वापसी करते हुए भारत के सामने 121 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके बाद केएल राहुल ने नाबाद 58 रन बनाने हुए भारत को सात विकेट से जीत दिलाई. कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में शतक बनाए थे.
गिल की कप्तानी में पहली टेस्ट सीरीज जीत
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद नवनियुक्त टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारत की ये पहली टेस्ट सीरीज जीत है. भारत ने अहमदाबाद में खेला गया पहला टेस्ट मैच पारी और 140 रन से अपने नाम किया था. वेस्टइंडीज के खिलाफ ये भारत की लगातार 10वीं जीत है. इसी के साथ अब दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम भारतीय टेस्ट टीम का अभेद्द किला बन चुका है. 1993 से लेकर अब तक भारत यहां लगातार 14 मैच जीत चुका है. इससे पहले ये रिकॉर्ड मोहाली के मैदान पर लगातार 13 जीत का था.
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल
सात मैच में चार जीत के साथ भारत के पास सबसे ज्यादा 52 पॉइंट हैं. मगर कम PCT के चलते भारत तीसरे नंबर पर है. टॉप पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने अपने तीनों टेस्ट जीतते हुए 100 PCT के साथ नंबर वन पोजिशन बरकरार रखी है. दूसरे नंबर पर श्रीलंका, चौथे पर इंग्लैंड, पांचवें पर बांग्लादेश और छठे नंबर पर वेस्टइंडीज है. अन्य टीम का अभी खाता नहीं खुला है.
भारत ने वेस्टइंडीज को दिया फॉलोऑन
यशस्वी जायसवाल के 175 और कप्तान शुभमन गिल की 129 रन की शतकीय पारी के बूते भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 518/5 पर अपनी पहली पारी घोषित की. जवाब में कुलदीप यादव के पांच और रवींद्र जडेजा के तीन विकेट वाली कातिलाना गेंदबाजी के बूते वेस्टइंडीज की टीम 248 रन पर ही सिमट गई और उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा था.
कैम्पबेल और शाई होप का शतक
इसके बाद वेस्टइंडीज ने जबरदस्त लड़ाई की. सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल ने 115 और शाई होप ने 103 रन की पारी खेलने के साथ तीसरे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी कर टीम को पारी की हार से बचा लिया. इसके बाद आखिरी विकेट के लिए जस्टिन ग्रीव्स (50) और जायडेन सील्स (32) ने 79 रन की साझेदारी कर भारतीय फील्डर्स को थकाते हुए अपनी दूसरी पारी में 390 रन बना लिए. दूसरी पारी में भारत के लिए कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट लिए. 121 रन के लक्ष्य को हासिल करने में यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और शुभमन गिल का विकेट गिर गया.