भारत-बांग्लादेश मुकाबला: टॉस जीतकर हरमनप्रीत ने की टीम में बड़े बदलाव

नई दिल्ली 
भारत और बांग्लादेश के बीच महिला विश्व कप का 28वां मुकाबला रविवार को डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जा रहा है। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने तीन बदलाव किए हैं। उमा डेब्यू कर रहीं हैं। भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी है, जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं बांग्लादेश की टीम अभी तक टूर्नामेंट में सिर्फ एक मुकाबला जीत सकी है।

ये भी पढ़ें :  बारिश के कारण टॉस में देरी, चिन्नास्वामी की पिच पर कवर्स मौजूद

भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने तीन बदलाव किए हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को महिला विश्व कप 2025 का आखिरी लीग मुकाबला रविवार को डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें :  इंदौर में विमेंस वर्ल्ड कप के होंगे मैच, ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- सभी मुकाबले होंगे रोमांचक

 

Share

Leave a Comment