भारत-बांग्लादेश मुकाबला: टॉस जीतकर हरमनप्रीत ने की टीम में बड़े बदलाव

नई दिल्ली 
भारत और बांग्लादेश के बीच महिला विश्व कप का 28वां मुकाबला रविवार को डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जा रहा है। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने तीन बदलाव किए हैं। उमा डेब्यू कर रहीं हैं। भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी है, जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं बांग्लादेश की टीम अभी तक टूर्नामेंट में सिर्फ एक मुकाबला जीत सकी है।

ये भी पढ़ें :  पुनेरी पल्टन और बंगाल वारियर्स ने खेला सीजन का तीसरा टाई

भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने तीन बदलाव किए हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को महिला विश्व कप 2025 का आखिरी लीग मुकाबला रविवार को डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें :  IPL 2025 फाइनल से पहले ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर प्रस्तुति, भारतीय सेना के शौर्य को सलाम

 

Share

Leave a Comment