करियर की सुरक्षा के लिए रोहित ने मानी BCCI की शर्त, आखिरकार झुकना पड़ा

नई दिल्ली
अपने वनडे भविष्य को लेकर अटकलों के बीच रोहित शर्मा ने अपने घरेलू क्रिकेट बोर्ड यानी मुंबई क्रिकेट संघ को साफ कर दिया है कि वह विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मगर विराट कोहली की उपलब्धता पर अब भी संदेह बना हुआ है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद वनडे टीम में बने रहने के लिए दोनों दिग्गजों को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना पड़ सकता है.

मैच फिटनेस नहीं तो सिलेक्शन नहीं!
टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली सिर्फ वनडे क्रिकेट ही खेलते हैं. ऐसे में उनकी मैच फिटनेस एक बड़ा मुद्दा बन चुकी है. टीम मैजनेंट और बोर्ड ने दोनों दिग्गजों से साफ कर दिया है कि अगर वनडे टीम में खेलना है तो घरेलू टूर्नामेंट में खेलना ही होगा. विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 24 दिसंबर से होनी है. भारत को इससे पहले 3 से 9 दिसंबर तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की घरेलू वनडे सीरीज खेलनी है और इसके बाद 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे श्रृंखला खेली जाएगी.

ये भी पढ़ें :  राणा की हैट्रिक, फ्रेंड्स ने यूनाइटेड भारत को छकाया

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी खेलेंगे रोहित?
बताया जा रहा है कि रोहित ने एमसीए को सूचित किया है कि वह 26 नवंबर से शुरू होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के लिए भी उपलब्ध हो सकते हैं. वह मुंबई की शरद पवार इनडोर अकादमी में अभ्यास कर रहे हैं. भारतीय बोर्ड को उम्मीद है कि लंदन में बस चुके कोहली भी घरेलू क्रिकेट खेलने भारत आएंगे.

ये भी पढ़ें :  अब भारत भी आएगी चैम्पियंस ट्रॉफी... PoK में नहीं होगा टूर, देखें पूरा शेड्यूल

BCCI का संदेश साफ, घरेलू क्रिकेट खेले आप
अगर भारतीय क्रिकेट के दो सबसे चमकते सितारों को टीम में बने रहना है, तो उन्हें घरेलू मैदान पर कड़ी मेहनत करनी होगी. विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड का यही संदेश है. दोनों ही दिग्गज 2027 का वनडे विश्व कप खेलना चाहते हैं, जो साउथ अफ्रीका में होना है.

ये भी पढ़ें :  पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी की 100वीं जयंती को सार्थक करेगा केन-बेतवा नदी परियोजना का भूमिपूजन कार्यक्रम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

ऑस्ट्रेलिया में रोहित बने थे प्लेयर ऑफ द सीरीज
विराट कोहली (37) और रोहित शर्मा (38) ने आखिरी बार पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने आखिरी मैच में विजयी पार्टनरशिप की थी. रोहित ने तीन में से दो मैच में शानदार प्रदर्शन किया और तीसरे मैच में शतक जड़ा, जबकि कोहली ने दो शून्य के बाद वापसी करते हुए नाबाद 87 रन बनाए.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment