राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप, फतेहपुर में पारा शून्य के करीब

जयपुर

राजस्थान में उत्तरी हवाओं के असर से सर्दी लगातार तेज होती जा रही है। बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जबकि शेखावाटी क्षेत्र में पारा लुढ़ककर 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सीकर और फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पहाड़ी क्षेत्र माउंट आबू (5°C) से भी कम है। मौसम केंद्र जयपुर ने गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उदयपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग में बादल छाने की संभावना जताई है। बुधवार सुबह उदयपुर में हल्का कोहरा रहा।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान- में मिलावटी मावा बनाने में अलवर सबसे आगे, दो हजार किलो सिंथेटिक कलाकंद करवाया नष्ट

पिछले 24 घंटों में प्रदेश का न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 2.9°C रिकॉर्ड हुआ। सीकर में 4°C, नागौर 5.2°C, चूरू 5.6°C, करौली 7.1°C, झुंझुनूं 7.5°C, लूणकरणसर 4.5°C और अलवर 6.5°C दर्ज किया गया। माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 5°C रहा। बर्फीली हवाओं के चलते दिन में भी शीतलहर का असर जारी है। धूप निकलने के बावजूद ठंड से राहत नहीं मिल रही। सभी शहरों में अधिकतम तापमान 30°C से नीचे रहा। बाड़मेर में सबसे अधिक तापमान 29.4°C दर्ज हुआ।

मौसम में बदलाव की संभावना
27 नवंबर को जालोर, सिरोही, पाली, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा और अजमेर में बादल छा सकते हैं तथा हल्की बारिश/बूंदाबांदी की आशंका है। 28 नवंबर को दौसा, जयपुर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और उदयपुर जिलों में भी हल्की वर्षा की संभावना जताई गई है।

ये भी पढ़ें :  राज्यपाल ने किया अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के रजत जयंती वर्ष का उद्घाटन एवं प्रधान कार्यालय भवन का शिलान्यास

शहर — अधिकतम / न्यूनतम

    अजमेर — 24.4 / 11.4

    भीलवाड़ा — 24 / 13.2

    वनस्थली (टोंक) — 25.6 / 9.3

    अलवर — 25.8 / 6.5

    जयपुर — 25 / 11.6

    पिलानी — 25.7 / 7

    सीकर — 26.5 / 4

    कोटा — 24.3 / 14.2

    चित्तौड़गढ़ — 26.3 / 13.4

    उदयपुर — 24.4 / 13.8

ये भी पढ़ें :  राज्यपाल ने झुंझुनूं में ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के दिए निर्देश

    बाड़मेर — 29.4 / 14.9

    जैसलमेर — 27.6 / 12.9

    जोधपुर — 27.4 / 13.6

    बीकानेर — 26.4 / 13.2

    चूरू — 25.8 / 5.6

    श्रीगंगानगर — 26.6 / 8.7

    नागौर — 26.4 / 5.2

    बारां — 25.4 / 13.2

    हनुमानगढ़ — 25.2 / 10.8

    जालौर — 28.1 / 13

    फतेहपुर — 26.4 / 2.9

    करौली — 24.2 / 7.1

    दौसा — 25.7 / 6.5

    प्रतापगढ़ — 26.1 / 16.8

    झुंझुनूं — 25.5 / 7.2

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment