उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 23 अगस्त 2024
रायपुर। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे को मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहने वालीं हैं। इसकी जानकारी रायपुर के एसएसपी संतोष सिंह ने दिया है। बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा पांच लेयर में रहने वालीं है। बता दे केंद्रीय मंत्री अमित शाह रायपुर के मेफेयर लेक रिसॉर्ट में रुकेंगे।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि उनकी सुरक्षा के लिए आधा दर्जन आईपीएस अफसरों को तैनात किया जाएगा। इनके साथ ही राज्य पुलिस सेवा के 25 अफसरों तथा 600 जवानों को उनकी सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। इन सभी की ड्यूटी शिफ्ट के हिसाब से लगाई जाएगी। मेफेयर लेक रिसॉर्ट में भी सुरक्षा की जिम्मेदारी इसी टीम की होगी।
Share


