6 टीआई, 1 एसआई, 12 एएसआई सहित 273 आरक्षकों का तबादला

भिलाई नगर
दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने जिले के सभी थानों में पदस्थ प्रभारी रैंक से लेकर आरक्षक तक का तबादला आदेश जारी किया है जिस में 6 टीआई, एक एसआई, 12 एएसआई तथा 273 आरक्षकों को एक थाने से दूसरे जगह भेजा गया है।

जारी तबादला आदेश के मुताबिक निरीक्षक राजेश साहू को उजेवरा सिरसा चौकी से भ_ी थाने का प्रभारी, निरीक्षक वंदिता पानिकर को खुसीर्पार थाने से हटाकर स्मृति नगर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक अंबिका प्रसाद ध्रुव को जामगांव आर से पदमनाभपुर, अंबर सिंह भारद्वाज को पद्मनाभपुर से खुसीर्पार, प्रशांत मिश्रा भठ्ठी से भिलाई नगर, राज कुमार लहरे को भिलाई नगर से जामगांव आर भेजा गया है। स्मृति नगर चौकी में पदस्थ उपनिरीक्षक पुरषोत्तम कुर्रे को जेवरा सिरसा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। पलिस लाइन में पदस्थ एएसआई प्रदीप तिवारी को सुपेला, राम कृष्ण तिवारी को थाना दुर्ग, विजय कुमार देशमुख को डीसीआरबी, प्रेमचंद यादव को पदस्थ किया गया है। अजय शंकर अविनाशी, राघवेन्द्र सिंह को सुपेला, इतवारी डेहरे, दिनेश सिंग को छावनी, झुमुक लाल ठाकुर को मोहन नगर, ताल सिंह साहू, शमित मिश्रा को भिलाई नगर और सुधाकर शर्मा को रानीतराई थाने में पदस्थ किय गया है। दुर्ग एसपी के दूसरी ट्रांसफर लिस्ट में 273 पुलिस आरक्षकों को एक से दूसरे थाने भेजा गया है। इसमें कई ऐसे भी नाम हैं जो सालों से एक ही थाने में पदस्थ थे।

Share
ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-दुर्ग में नकली दवा के नाम पर मेडिकल स्टोर संचालकों से उगाही, पांच फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर गिरफ्तार

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment