एम.पी. ट्रांसको की नई डिजिटल पहल: पेंशनर्स को अब मिलेगा ऑनलाइन पेंशन स्लिप

पेंशनर्स के लिए एम.पी. ट्रांसको की एक और डिजिटल पहल

पेंशनर्स को अब वेबसाइट पर मिलेगी पेंशन स्लिप

भोपाल 

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) ने अपने पेंशनर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक और महत्वपूर्ण डिजिटल पहल की है। कंपनी की आईटी सेल एवं पेंशन विभाग की संयुक्त टीम के प्रयासों से अब एम.पी. ट्रांसको के तकरीबन 4500 पेंशनर्स, चाहे वो किसी भी बैंक से पेंशन प्राप्त करते हों, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी पेंशन स्लिप ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें :  वार्ड क्रमांक 43 में 1 करोड़ की लागत से होने वाले निर्माण का विधायक, महापौर एवं निगम अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

एम.पी. ट्रांसको के मुख्य वित्तीय अधिकारी मुकुल मेहरोत्रा ने बताया कि अब तक केवल यूनियन बैंक से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनर्स को ही वेबसाइट पर पेंशन स्लिप उपलब्ध कराने की सुविधा थी। लेकिन अब भारतीय स्टेट बैंक सहित अन्य बैंकों से पेंशन लेने वाले पेंशनर्स के लिए भी यह व्यवस्था सफलतापूर्वक विकसित कर ली गई है।

ये भी पढ़ें :  राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में हो रहे हर रोज नए खुलासे- पैसों के लिए नहीं, तीनों लड़कों ने इस वजह से मानी सोनम की बात

ऐसे प्राप्त करें स्लिप

कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध पेंशन पोर्टल में “पेंशन स्लिप प्राप्त करें” नामक विकल्प जोड़ा गया है। इसके माध्यम से पेंशनर अपने न्यूमेरिक पीपीओ नंबर , बैंक खाता संख्या तथा माह का चयन कर आसानी से पेंशन स्लिप ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में दिसंबर 2025 से संबंधित पेंशन स्लिप उपलब्ध कराई गई हैं, शीध्र ही वर्ष 2025 से पूर्व अवधि की पेंशन स्लिप भी वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी जायेगी।

ये भी पढ़ें :  ट्रांसफार्मर व खंभों से दूर जलाएं होली : ऊर्जा मंत्री तोमर

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment