मुरैना में दिनदहाड़े गुटखा कारोबारी से बाइक सवार बदमाशों ने साढ़े आठ लाख लूटे, आरोपित हुए फरार

मुरैना
 शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत केएस मिल के पास बाइक पर सवार दो बदमाशों ने कारोबारी से 8 लाख 50 हजार लूट लिए। बदमाश काले रंग की स्प्लेंडर से आए थे। लूट के बाद आरोपित मौके से भाग गए। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

घटनाक्रम के मुताबिक राजश्री गुटखा के डीलर राजेंद्र मंगल अपनी स्कूटी से साढ़े आठ लाख रुपए लेकर कहीं जा रहे थे। जब वे केएस मिल के पास पहुंचे तो पीछे से काले रंग की स्प्लेंडर से दो बदमाश नकाब लगाकर आए। आरोपितों ने बाइक से स्कूटी से टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सहित राजेंद्र मंगल जमीन पर गिर गए। इसी दौरान बदमाशों ने नोटों से भरा बैग उठा लिया और भाग गए। हालांकि बाद में राजेंद्र मंगल ने शोर मचाया। लेकिन तब तक आरोपित मौके से भाग निकले। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर रही है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment