ग्वालियर लोकायुक्त द्वारा महिला बाल विकास में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 अनिल कुमार पाठक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया

मुरैना
ग्वालियर लोकायुक्त द्वारा महिला बाल विकास में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 अनिल कुमार पाठक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कर्मचारी ने स्व सहायता समूह के समूह की अध्यक्ष से रिश्वत की मांग की थी। कर्मचारी ने भुगतान के एवज में 25 फीसदी हिस्ता मांगा था, जिसकी एक किस्त ले भी चुका था। समूह अध्यक्ष के पति की शिकायत के बाद लोकायुक्त ने ये कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें :  आबकारी विभाग ने शराब दुकानों पर लगाए क्यूआर कोड, अब जान सकेंगे असली दाम

ग्वालियर लोकायुक्त डीएसपी राघवेंद्र तोमर के अनुसार जानकी स्व सहायता समूह ग्राम बरखेड़ा जमाल के समूह अध्यक्ष पति से भुगतान के बदले राशि का 25 प्रतिशत की मांग की थी। रिश्वत की दूसरी क़िस्त बुधवार को सात हज़ार नगद सहायक ग्रेड 3 अनिल पाठक ले रहा था। पहली किश्त के रूप में तीन हज़ार पहले लिए जा चुके थे।

ये भी पढ़ें :  स्काई डाइविंग फेस्टिवल 9 नवम्‍बर से उज्जैन में-राज्य मंत्री श्री लोधी

स्व सहायता समूह के संचालक के पति से समूह राशि भुगतान को लेकर अनिल पाठक ने 25 प्रतिशत राशि की मांग की थी जिसके बाद उन्होंने लोकायुक्त ग्वालियर में शिकायत की थी। लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए पाठक को रंगो हाथों पकड़ लिया है।

Share

Leave a Comment