महू के पर्यटन स्थलों पर दुष्कर्म और लूट की लगातार हो रही वारदातों पर लगाम कसने के लिए लाड़ली सेना तैयार

इंदौर
महू के पर्यटन स्थलों पर दुष्कर्म और लूट की लगातार हो रही वारदातों पर लगाम कसने के लिए लाड़ली सेना तैयार की जा रही है। महू तहसील में 78 पंचायतें हैं। इनमें से प्रत्येक से 21 महिलाओं का चयन लाड़ली सेना के लिए किया गया है। इन चयनित महिलाओं को एक माह का लाठी और तलवारबाजी का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद लाड़ली सेना की ये सदस्य पंचायत क्षेत्र के आसपास के पर्यटन स्थलों की निगरानी करेंगी।

ये भी पढ़ें :  बागेश्वर बाबा : पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री निकालेंगे पदयात्रा, बागेश्वर धाम से शुरू होगी 160 किमी लंबी यात्रा

देर शाम इन स्थलों के आसपास घूमने वालों को पकड़ेंगी और उन्हें पुलिस के हवाले करेंगी। विधायक उषा ठाकुर ने बताया कि महू क्षेत्र में 40 पर्यटन स्थल हैं। इन पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में इंदौर और आसपास से युवक-युवतियां पहुंचते हैं। ये युवक-युवतियां देर शाम तक इन पर्यटन स्थलों पर रुकते हैं।

ये भी पढ़ें :  फार्मा और कन्ज्यूमर हेल्थ प्रोडक्ट कंपनी हेलियॉन पीथमपुर के स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क में 2 हजार करोड़ से अधिक निवेश करेगी

इस तरह चलेगा यह अभियान
पहले चरण में हमने सभी पंचायतों से 21-21 महिलाओं का चयन कर लिया है।
इन्हें लाठी, तलवारबाजी सहित अन्य प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण का पहला चरण हो भी चुका है।
लाड़ली सेना के सदस्य पर्यटन स्थलों के आसपास संदिग्ध परिस्थिति देखकर तुरंत पुलिस को भी सूचना देंगे।
देर शाम पर्यटन स्थल के आसपास कोई युवती घूमती पाई गई तो उसके माता-पिता को बुलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  चहुँमुखी विकास के साथ उपलब्धियों भरा रहा एक वर्ष

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment