रो दिया राजनांदगाँव.. बिजली गिरने से बड़ा हादसा, चार पुरुष और चार बच्चों की मौत

न्यूज़ डेस्क, राजनांदगाँव

 

राजनांदगांव जोरातराई और मनगट्टा के बीच स्थित तेंदू झाड़ के पास बिजली गिरने से बड़ा हादसा हुआ है।

 

अपुष्ठ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीमेंट से बने पान ठेले के पास कुछ लोग और बच्चे रुके हुए थे, तभी अचानक बिजली गिरने से चार पुरुषों व चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

ये भी पढ़ें :  दुनिया की सबसे बड़ी नदी अमेजन नदी इन समय सदी के सबसे बड़े सूखे का सामना कर रही

सोमनी के पास जोरातराई गांव के स्कूल में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से पांच बच्चों की मौत हो गई। ये बच्चे भोजन अवकाश में खेल रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार स्कूली बच्चों की मौत की पुष्टि की है। बताया गया कि सोमनी थाना क्षेत्र के जोरातराई गांव में करीब डेढ़ बच्चे के आसपास मौसम खराब हुआ और बिजली की कडक़ड़ाहट के साथ बारिश हुई। उस वक्त गांव के सरकारी स्कूल के बच्चे भोजन अवकाश पर मैदान में खेल रहे थे, और वो आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए। इससे घटनास्थल पर ही पांच बच्चों की मौत हो गई। कुछ बच्चों के घायल होने की भी खबर है।

ये भी पढ़ें :  पॉवर जोन के कार्मिकों हेतु तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन

कलेक्टर संजय अग्रवाल और एसपी व जिला शिक्षाधिकारी के अलावा मेडिकल टीम गांव पहुंची है। घायल बच्चों का उपचार शुरू हो गया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment