ज्वेरेव ने गिरोन को हराकर वियना क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

वियना
एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने एर्स्टे बैंक ओपन टेनिस के प्री-क्वार्टर फाइनल यहां मार्कोस गिरोन को 6-2, 7-5 से शिकस्त दी।

रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज जर्मनी के इस खिलाड़ी की यह मौजूदा साल की 61वीं जीत है। इससे उन्होंने 2018 में दर्ज 60 जीत की अपनी रिकॉर्ड में सुधार किया।

ये भी पढ़ें :  आज गेंदबाजों की आएगी शामत, बल्लेबाज दिखाएंगे अपना बाहुबल, बेंगलुरू में चौके और छक्कों की होगी बारिश

ज्वेरेव के सामने क्वार्टर फाइनल में लोरेंजो मुसेटी की चुनौती होगी। गेल मोनफिल्स के बीमारी के कारण अपने दूसरे दौर के मैच से हटने से मुसेटी ने अंतिम आठ में अपनी जगह पक्की की।

ग्रिगोर दिमित्रोव ने झांग झिझेन को 6-4, 7-5 से हराया। बल्गारिया के तीसरी वरीयता प्राप्त इस खिलाड़ी को अंतिम आठ में जगह बनाने के लिए  टॉमस मचाक से भिड़ना होगा।

ये भी पढ़ें :  इब्राहिम जादरान के 177 रनो की वजह से इंग्लैंड को दिया 326 रनों का विशाल लक्ष्य

ब्रैंडन नकाशिमा और करेन खाचानोव भी अपने अपने मुकाबले जीत कर आगे बढ़ने में सफल रहे।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment