थाना गढ़ी मलहरा पुलिस ने हत्या के आरोपी को लिया हिरासत में

थाना गढ़ी मलहरा पुलिस ने हत्या के आरोपी को लिया हिरासत में

आरोपी नरेंद्र रैकवार के विरुद्ध पूर्व से चोरी, हत्या, गैर इरादतन हत्या के 3 अपराध दर्ज
मलहरा

आज प्रात कस्बा गढ़ी मलहरा के वार्ड क्रमांक 12 में एक बुजुर्ग व्यक्ति के शव संबंधी सूचना प्राप्त हुई, एसडीओपी नौगांव श्री चंचलेश मरकाम, थाना गढ़ी मलहरा पुलिस, एफएसएल टीम मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का भौतिक निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए व साक्षियों के कथन लिए गए। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। एकत्रित साक्ष्य व साक्षियों एवं परिजनों के कथनों के आधार पर मृतक व्यक्ति की हत्या मृतक के बेटे नरेंद्र रैकवार द्वारा लकड़ी की पटिया से गंभीर चोट पहुंचाकर की गई थी। थाना गढ़ी मलहरा में हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया। हत्या की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी नरेंद्र रैकवार निवासी गढ़ी मलहरा को अभिरक्षा में लिया गया।

ये भी पढ़ें :  मध्य प्रदेश को नौवां बाघ अभयारण्य मिलने जा रहा है, सीएम डॉ मोहन यादव माधव टाइगर रिजर्व की सौगात देंगे

आरोपी नरेंद्र रैकवार के विरुद्ध पूर्व से चोरी, हत्या सहित गैर इरादतन हत्या जैसे तीन अपराध दर्ज हैं। विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही एसडीओपी नौगांव श्री चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढ़ी मलहरा निरीक्षक सुरभि शर्मा, उप निरीक्षक आरपी अहिरवार, सहायक उप निरीक्षक के एल अहिरवार, सहायक उप निरीक्षक संतोष सिंह, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र तिवारी, रमाकांत, प्रदीप तिवारी, जनक सिंह, किशोरी लाल, आरक्षक दशरथ, अनीस की भूमिका रही।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment