बीजेपी विधायक नंद किशोर ने चुनावी माहौल में बड़ा बयान दिया, कहा-मंदिर में एंट्री से पहले दिखानी होगी मजहबी पहचान

बागपत
बीजेपी विधायक नंद किशोर ने चुनावी माहौल में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मंदिर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की मजहबी पहचान करने की आवश्यकता है। मंदिर में आने वालों का मजहबी टेस्ट करने और मंत्र पढ़वाकर खतना की जांच करने की भी बात कही है। इसके साथ ही खतना चेक करने की भी बात कही। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें :  Maharashtra Elections: मैदान में 8,000 उम्मीदवार, किस पार्टी के हिस्से कितनी सीटें?

आपको बता दें कि भाजपा विधायक  बुधवार रात छपरौली में एक शादी समारोह में शरीक होने के लिए गए थे, जहां उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मुस्लिम भी हिंदू देवताओ को मानते हैं और जल्द मौलवी भी जलाभिषेक करेंगे और भारत में सनातन धर्म बुलंद होगा। उन्होंने थूक और मूत्र-जिहाद को बड़ी साजिश बताया और कहा कि इसीलिए मुस्लिम धर्मगुरुओं की इस मुद्दे पर  बोलती बंद रहती हैं।

ये भी पढ़ें :  सदन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष पेश, TMC भी साथ

'हिंदुओं को दरगाह पर नहीं जाना चाहिए'
वहीं, प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में मुस्लिमों के दुकान न लगाने के निर्देश व इस पर माैलानाओं के हिंदुओं के दरगाह पर न जाने संबंधी सवाल पर पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए कहा है कि हिंदुओं को दरगाह पर नहीं जाना चाहिए, क्योंकि मजार में जिहादी दफन हैं, जिन्होंने महिलाओ पर जुल्म किए हैं।

ये भी पढ़ें :  विष्णुदेव साय होंगे छत्तीसगढ़ के अगले CM : चार बार के सांसद और तीन बार विधायक के साथ रह चुके हैं केंद्रीय मंत्री, शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं साय, पढ़ें विष्णुदेव साय का पूरा सफर

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment