राजगीर (बिहार)
भारतीय महिला हॉकी टीम ने बुधवार को यहां रोमांचक फाइनल में ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन पर 1-0 की मामूली जीत के साथ एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब बरकरार रखा।
युवा स्ट्राइकर दीपिका ने 31वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर भारत के लिए विजयी गोल किया और 11 गोल के साथ टूर्नामेंट की सर्वाधिक गोल करने वाली खिलाड़ी रहीं। भारत ने इससे पहले टूर्नामेंट के लीग चरण में चीन को 3-0 से हराया था।
2016 और 2023 में शीर्ष सम्मान जीतने के बाद यह भारत का तीसरा एसीटी खिताब था। दूसरी ओर, चीन को तीसरे उपविजेता स्थान से ही संतोष करना होगा। दिन में पहले तीसरे-चौथे स्थान के वर्गीकरण मैच में मलेशिया को 4-1 से हराने के बाद जापान पोडियम पर तीसरे स्थान पर रहा।
Share