बुधनी उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी चल रहे हैं आगे, यहां पढ़ें अपडेट्स

भोपाल

बुधनी में दूसरे राउंड में भाजपा को कांग्रेस से ज्यादा वोट मिले हैं। इससे कांग्रेस की बढ़त का अंतर 6000 से घटकर 953 वोट पर आ गया है। दूसरे राउंड में कांग्रेस के राजकुमार पटेल को 5766 जबकि बीजेपी के रमाकांत भार्गव को 11239 वोट मिले।

विजयपुर में पहले राउंड में पिछड़ने के बाद मंत्री रामनिवास रावत आगे चल रहे हैं। सातवें राउंड में भाजपा को 29685 और कांग्रेस को 37812 वोट मिले हैं। भाजपा कुल 8170 वोटों से आगे है।

विजयपुर में 11 और बुधनी में 20 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है। विजयपुर में मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत और कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा के बीच है। वहीं, बुधनी में पूर्व भाजपा सांसद रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल आमने-सामने हैं।

बुधनी में 13 राउंड जबकि विजयपुर में 21 राउंड में वोटों की गिनती पूरी होगी।

उपचुनाव रिजल्ट के 3 बड़े अपडेट

    बुधनी में भाजपा लगातार दो राउंड से पीछे है। कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है। हालांकि, बढ़त का अंतर कम हुआ है।

    विजयपुर में पहले राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस 188 वोटों से आगे रही। इसके बाद छठे राउंड में कांग्रेस को भाजपा से 506 वोट ज्यादा मिले।

ये भी पढ़ें :  सिंगारपुर विद्यालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में स्काउट गाइड रेडक्रास एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं का मिला विशेष सहयोग

    विजयपुर में 13 नवंबर को वोटिंग के दौरान जिस धनाचया गांव में आदिवासियों पर हुई, वहां 16 पोलिंग बूथों पर पहले राउंड में कांग्रेस आगे रही।

    11 बजे आंठवे राउंड की गिनती में भी बीजेपी बढ़त बनाए हुए है, BJP प्रत्याशी रामनिवास रावत 8661 वोटों से लीड लिए हुए हैं.
    विजयपुर विधानसभा सीट पर 10:45 बजे सांतवे राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत 8187 वोटों से लीड बनाए हुए हैं.

    बुधनी उपचुनाव में 10:30 बजे दूसरे राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. कांग्रेस की लीड अब कम हो चुकी है, कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल अब 953 वोटों से आगे हैं.

    10:30 बजे विजयपुर सीट पर छंटवे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत की लीड कम हुई, वे 5242 वोटों से लीड बनाए हुए हैं.

    बुधनी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के राजकुमार पटेल पहले राउंड की गिनती के बाद 6481 वोटों से आगे चल रहे हैं.

    सुबह 10:15 बजे विजयपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत ने पांचवे राउंड में 5748 वोटों से लीड बना ली है.
    बुधनी विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल सुबह 9 बजे तक 5600 मतों से आगे चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान के आर्थिक विकास के लिए भारत की मजबूत प्रतिबद्धता दोहराई

दोपहर तक हो जाएगी तस्वीर साफ

बुधनी में 13 राउंड में गिनती होनी है. यहां दोपहर 1 बजे तक रिजल्ट आने की उम्मीद है. इस उपचुनाव में बुधनी विधानसभा सीट से 20 प्रत्याशी मैदान में थे. मुख्य मुकाबला पूर्व भाजपा सांसद रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सांसद चुने जाने के बाद इस्तीफे से बुधनी सीट खाली हुई थी..

16 टेबल पर 21 राउंड में मतगणना

विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के वोटो की गिनती के लिए 16 टेबल लगाई गई हैं, जिन पर ईवीएम में डाले गए मतों की गिनती हो रही है। हर टेबल के लिए एक गणना सुपरवाइजर तथा एक गणना सहायक नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही माईक्रो आब्जर्वर भी प्रत्येक गणना टेबल पर नियुक्त हैं।

पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाले गए मतों की गिनती के लिए दो एवं सर्विस वोटर द्वारा ईटीपीबीएस के माध्यम से डाले गए मतों की गिनती के लिए एक टेबल लगाई गई है। इस प्रकार कुल 19 मतगणना टेबल लगाई गई हैं।

ईवीएम में डाले गए मतों की गणना के लिए 16 टेबल पर 21 राउंड में मतगणना हो रही है। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक, रिटर्निंग ऑफिसर के अलावा तीन सहायक रिटर्निंग ऑफिसर भी मौजूद हैं।
ये प्रत्याशी हैं मैदान में

ये भी पढ़ें :  म प्र पावर जनरेटिंग कम्पनी में संविधान दिवस मनाया गया

विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में 12 प्रत्याशी मैदान में है। जिनका भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद है। आज जिन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा, उनमें मुकेश मल्होत्रा कांग्रेस, रामनिवास रावत भारतीय जनता पार्टी, नेतराम देवरिया सहरिया भारत आदिवासी पार्टी, भारती पचौरी आजाद समाज पार्टी (काशीराम), मंजू आदिवासी राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी, अशोक आदिवासी निर्दलीय, छोटेलाल सेमरिया, निर्दलीय, बैजनाथ कुशवाह निर्दलीय, रमेश आदिवासी निर्दलीय, रमेश सोलंकी निर्दलीय, रामप्रसाद गोरछिया निर्दलीय, रामसिंह भईया निर्दलीय के नाम शामिल हैं।
250 पुलिसकर्मी संभाल रहे मोर्चा, शहर में घूमेगी 10 मोबाइल टीमें

मतगणना के लिए पुलिस की प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था न सिर्फ मतगणना स्थल पर जमाई जाएगी, बल्कि जिला मुख्यालय सहित तहसील मुख्यालयों पर भी पुलिस फोर्स अलर्ट मोड में रहेगा। ताकि जीत हार का परिणाम आने के बाद जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे।

एसपी वीरेन्द्र जैन ने बताया कि श्योपुर में 10 मोबाइल टीमें दिनभर भ्रमण करेगी और पूरे शहर पर नजर रखेगी कि शहर की शांति व्यवस्था को कोई बाधित तो नहीं कर रहा है। वहीं 250 पुलिसकर्मी भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment