क्रिसमस और नववर्ष 2025 के सेलिब्रेशन को देखते हुए UP आबकारी विभाग ने बड़ा फैसला लिया, रात 11 बजे तक खुलेंगी दुकानें

लखनऊ
शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर है. क्रिसमस और नववर्ष 2025 के सेलिब्रेशन को देखते हुए उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. जिसके अनुसार प्रदेश में 24, 25 और 31 दिसंबर को रात 10 बजे के बजाय 11 बजे रात तक शराब की दुकान दुकानें खुलेंगी. इस संबंध में विभाग की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें :  भारतीय संस्कृति गीता, गंगा, गौ-माता और गोविंद के बगैर नहीं चल सकती:मुख्यमंत्री डॉ. यादव

आबकारी विभाग के आदेश में कहा गया है कि राजस्वहित को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है. जिसके अनुसार क्रिसमस के उत्सव दिनांक 25-12-2024 के एक दिन पूर्व से अर्थात दिनांक 24-12-2024 व दिनांक 25-12-2024 को तथा नव वर्ष के अवसर पर मनाये जाने वाले उत्सव अर्थात दिनांक 31-12-2024 को दुकानों को खोले जाने का समय प्रातः 10.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक रहेगा.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment