पंजाब एक ही विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार दो बार 400 से अधिक का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बनी

अहमदाबाद
पंजाब एक ही विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में दो बार 400 से अधिक का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गई। पंजाब की हालिया बल्लेबाजी ने उन्हें नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड 'ए' में हैदराबाद के खिलाफ 426/4 का चौंका देने वाला स्कोर बनाने में मदद की। यह टूर्नामेंट में दूसरी बार था जब पंजाब ने 400 रन का आंकड़ा पार किया, इससे पहले प्रतियोगिता में सौराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने पांच विकेट पर 424 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें :  ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में घबराहट साफ देखी जा सकती है : सुनील गावस्कर

पंजाब की पारी की नींव सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने रखी, जिनकी शानदार शतकीय पारी (137) आक्रामक बल्लेबाजी की मिसाल थी। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 20 चौके और तीन छक्के लगाए और हैदराबाद के गेंदबाजी आक्रमण को आसानी से ध्वस्त कर दिया। उनकी पारी ने पंजाब को धमाकेदार शुरुआत दिलाई, क्योंकि उन्होंने और अभिषेक शर्मा ने ओपनिंग विकेट के लिए 196 रनों की विशाल साझेदारी की।

ये भी पढ़ें :  अल्काराज, बतिस्ता का शानदार प्रदर्शन, डेविस कप फाइनल चरण में स्पेन

प्रभसिमरन ने जहां सुर्खियां बटोरीं, वहीं उनके ओपनिंग पार्टनर अभिषेक ने तेज अर्धशतक (93) के साथ अहम भूमिका निभाई। शर्मा की पारी में बाउंड्री लगी हुई थी, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले के दौरान प्रभसिमरन के स्ट्रोक का मुकाबला किया, जिससे पंजाब ने शुरुआती बढ़त हासिल कर ली। जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ी, मध्यक्रम ने सलामी बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए मंच का फायदा उठाया। रमनदीप सिंह (80) और नेहल वढेरा (35) ने पारी को शानदार तरीके से समाप्त किया।

ये भी पढ़ें :  पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा को बनाया जामनगर राजघराने का वारिस

रमनदीप के तेज अर्धशतक ने रस्सियों को साफ करने की उनकी क्षमता को दिखाया, जबकि वढेरा ने स्ट्राइक रोटेट करने और हैदराबाद के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दोनों ने अंत में शानदार बल्लेबाजी की और पंजाब को 426 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया, जिससे हैदराबाद के सामने एक कठिन चुनौती खड़ी हो गई।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment