स्मृति मंधाना के वनडे में 4000 रन पूरे

राजकोट
भारत की स्टार बल्लेबाज और महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने महिला एकदिवसीय क्रिकेट में चार हजार रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल कर ली है।
स्मृति मंधाना ने शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अपनी 41 रन की पारी के दौरान चार हज़ार रन पूरे कर लिए। उनके अब 95 वनडे में 4001 रन हो गए हैं। उनसे पहले भारत की ओर से वनडे में चार हज़ार रन मिताली राज ने बनाए थे।

ये भी पढ़ें :  अभिषेक से हारे अंग्रेज ... शमी का भी चला जादू, भारत की ये जीत है जरा खास

मंधाना ने 95 पारियों में चार हज़ार रन पूरे किए जो कि भारत की ओर से पारी के लिहाज़ से बनाए गए सबसे तेज़ चार हज़ार रन भी हैं। स्मृति मंधाना ने 28 वर्ष 17 दिन की उम्र में चार हज़ार रन पूरे किए और वह महिला वनडे में चार हज़ार रन पूरे करने वाली 15वीं बल्लेबाज बन गयी हैं।

ये भी पढ़ें :  आईपीएल को देखते हुए दुनियाभर में टी20 लीग शुरू हुई, सऊदी अरब शुरू करना चाहता है मेगा T20 लीग

मंधाना ने 4667 गेंदों का सामना करने के बाद चार हज़ार रन पूरे किए। वह गेंदों के लिहाज़ से महिला वनडे में सबसे तेज़ चार हज़ार रन पूरा करने वाली बल्लेबाज़ों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं।

 

Share

Leave a Comment