स्मृति मंधाना के वनडे में 4000 रन पूरे

राजकोट
भारत की स्टार बल्लेबाज और महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने महिला एकदिवसीय क्रिकेट में चार हजार रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल कर ली है।
स्मृति मंधाना ने शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अपनी 41 रन की पारी के दौरान चार हज़ार रन पूरे कर लिए। उनके अब 95 वनडे में 4001 रन हो गए हैं। उनसे पहले भारत की ओर से वनडे में चार हज़ार रन मिताली राज ने बनाए थे।

ये भी पढ़ें :  एसए20 : जानसेन की बदौलत सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने डरबन सुपरजायंट्स को 6 विकेट से हराया

मंधाना ने 95 पारियों में चार हज़ार रन पूरे किए जो कि भारत की ओर से पारी के लिहाज़ से बनाए गए सबसे तेज़ चार हज़ार रन भी हैं। स्मृति मंधाना ने 28 वर्ष 17 दिन की उम्र में चार हज़ार रन पूरे किए और वह महिला वनडे में चार हज़ार रन पूरे करने वाली 15वीं बल्लेबाज बन गयी हैं।

ये भी पढ़ें :  एशिया कप 2025: हरभजन सिंह की चुनी टीम में सैमसन-रिंकू बाहर, केएल राहुल-पराग को मौका

मंधाना ने 4667 गेंदों का सामना करने के बाद चार हज़ार रन पूरे किए। वह गेंदों के लिहाज़ से महिला वनडे में सबसे तेज़ चार हज़ार रन पूरा करने वाली बल्लेबाज़ों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं।

 

Share

Leave a Comment