अंबिकापुर में पुलिस का सट्टेबाजों पर सर्जिकल स्ट्राईक, करोड़ों के लेनदेन का हुआ ख़ुलासा, मौके से अनेक सामान हुए बरामद

अंजलि सिंह, सरगुजा

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में अवैध सट्टा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शहर के हृदय स्थल स्तम्भ चौक के एक घर से पुलिस ने छापा मारकर 73 मोबाइल, 234 एटीम कार्ड, 78 नग सीम, पासबुक 81, 13 पैन कार्ड, कई आधार कार्ड और 8 बार कोड भी जब्त किया है। विंज एप पर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा था, वहीं मुख्य आरोपी सुधीर गुप्ता फरार होने में कामयाब रहा है।

ये भी पढ़ें :  आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर, निकोलस पूरन के लिए खतरा बने ये 2 भारतीय, एक का तो डेब्यू भी नहीं हुआ

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि, जय स्तंभ के एक घर पर सट्टा खिलाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने छापा मारा और मौके से 73 मोबाइल, 234 एटीम कार्ड, 78 नग सीम, पासबुक 81, 13 पैन कार्ड, कई आधार कार्ड और 8 बार कोड भी जब्त किया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि, विंज ऐप में क्रिकेट पर सट्टा खिलाया है। वहीं मुख्य आरोपी सुधीर गुप्ता फरार हो गया है। 15 करोड़ के लेनदेन का भी खुलासा हुआ है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-कोरिया में ग्रेजुएशन की फर्जी डिग्री से बनी शिक्षिका, 19 वर्षों से नौकरी कर पाए प्रमोशन

सरगुजा से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ने बताया कि ‘मुखबिर से हमें सूचना प्राप्त हुई की जय स्तंभ चौक के समीप एक मकान में क्रिकेट सट्टेबाजों का एक गिरोह सक्रिय है । हमने तत्काल विशेष टीम बनाकर मौके पर पहुंचे मौके से सिम कार्ड, मोबाइल, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, नकद बरामद किया। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है मुख्य आरोपी अभी फरार है।’

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment