खंडवा में मुस्लिम युवक इमरान ने इस्लाम त्यागकर सनातन धर्म अपनाया

खंडवा
मध्य प्रदेश के खंडवा में एक मुस्लिम युवक ने इस्लाम धर्म त्याग कर सनातन हिंदू धर्म अपनाया और घर वापसी कर ली। युवक इमरान ने खंडवा के अति प्राचीन महादेवगढ़ मंदिर पर आयोजित प्रायश्चित अनुष्ठान में हवन–पूजन कर खुद को इमरान से ईश्वर बनाकर सनातन हिंदू धर्म में वापसी कर ली। महादेवगढ़ मंदिर पर पंचगव्य तथा पवित्र नदियों के जल से स्नान के बाद प्रायश्चित हवन हुआ और इमरान ने भोले बाबा का पूजन कर खुद को सनातन हिंदू धर्म में समाहित कर लिया तथा अब वह इमरान से ईश्वर बन गया है।

हिंदू धर्म में वापसी करने को लेकर ईश्वर ने बताया कि उसके पूर्वज हिंदू थे और उसका रुझान भी सनातन धर्म की और अत्यधिक बढ़ गया था। धर्म और अध्यात्म से प्रभावित होकर उसने घर वापसी की और इस्लाम को त्याग कर सनातन हिंदू धर्म अपनाया।

ये भी पढ़ें :  मुंबई में आयोजित 19वें नानी ए. पी. पालखीवाला स्मृति व्याख्यान के दौरान मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान पर तीखा प्रहार किया

इमरान से ईश्वर बने इस युवक को लेकर महादेवगढ़ मंदिर के संरक्षक अशोक पालीवाल ने बताया कि इमरान पिछले कुछ समय से संपर्क में था और उसकी रुचि सनातन हिंदू धर्म में थी। कहीं ना कहीं उसके पूर्वज सनातन हिंदू थे, इसीलिए उसने आज इस्लाम को त्याग कर हिंदू धर्म अपना लिया है और अब वह इमरान नहीं बल्कि ईश्वर के नाम से जाना जाएगा। इमरान ने इच्छा व्यक्त की थी कि वह 144 साल बाद बन रहे महाकुंभ के इस सुखद सहयोग में ही सनातन धर्म में वापसी करेगा।

ये भी पढ़ें :  14 जुलाई 2025 को प्रदेश के आयुष्‍मान आरोग्‍य मंदिरों पर आयुष्‍मान आरोग्‍य शिविरों का आयोजन

1. खंडवा में इमरान ने इस्लाम धर्म क्यों त्यागा और सनातन हिंदू धर्म अपनाया?

इमरान ने सनातन धर्म के प्रति बढ़ते रुझान और अपने पूर्वजों के हिंदू होने के कारण इस्लाम धर्म त्याग कर सनातन हिंदू धर्म अपनाया। उसने घर वापसी की और महादेवगढ़ मंदिर में हवन-पूजन के माध्यम से इस धर्म को स्वीकार किया।

2. इमरान से ईश्वर बने युवक का नाम अब क्या है?

इमरान ने सनातन हिंदू धर्म में वापसी की और अब उनका नाम ईश्वर रखा गया है। वह अब ईश्वर के रूप में जाने जाएंगे।

3. इमरान ने सनातन धर्म को अपनाने के लिए क्या कदम उठाए थे?

ये भी पढ़ें :  मंदसौर कलेक्ट्रेट से 17 एसी, 70 पंखे, प्रिंटर और टेबल-कुर्सियां जब्त की गई

इमरान ने महादेवगढ़ मंदिर में पंचगव्य और पवित्र नदियों के जल से स्नान किया, फिर प्रायश्चित हवन किया और भोले बाबा का पूजन कर सनातन धर्म अपनाया।

4. सनातन धर्म अपनाने से क्या तात्पर्य है?

सनातन धर्म अपनाने का तात्पर्य है किसी व्यक्ति द्वारा सनातन हिंदू धर्म को अपनाना। इस मामले में इमरान ने इस्लाम धर्म त्यागकर सनातन धर्म को अपनाया और अपनी धार्मिक पहचान बदल ली।

5. महाकुंभ के इस समय में धर्म परिवर्तन क्यों हुआ?

इमरान ने 144 साल बाद बन रहे महाकुंभ के अवसर पर सनातन धर्म अपनाने का निर्णय लिया। यह एक धार्मिक और आध्यात्मिक कदम था, जो उसकी गहरी आस्था से जुड़ा हुआ था।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment