एसए 20 : किंग्समीड में जीत की राह पर लौटे सनराइजर्स ईस्टर्न केप

डरबन
सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने किंग्समीड में डरबन सुपर जायंट्स पर 58 रन की जीत के टूर्नामेंट में वापसी की है। पिछली बार की चैंपियन तीन हार के बाद अपने 'एसए 20' के तीसरे सीजन में जीत के लिए बेताब थे। एडेन मार्क्रम की टीम ने अपने कप्तान की अपील पर बल्ले से बेहतर प्रदर्शन किया। टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जैक क्रॉली ने 29 गेंदों में 34 रन बनाकर शुरुआती गति प्रदान की, इससे पहले साथी इंग्लिश खिलाड़ी टॉम एबेल ने 39 गेंदों में 57 रन बनाकर मध्यक्रम में रनों की गति बनाए रखी।

ये भी पढ़ें :  अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने से ब्रेट ली ‘स्तब्ध’

मार्को जेनसन ने पिछले मैच में अर्धशतक बनाया था, उन्होंने फिर से 26 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाकर मैच के अंत में शानदार प्रदर्शन किया। इस लंबे कद के ऑलराउंडर ने ट्रिस्टन स्टब्स (आठ गेंदों में नाबाद 15) के साथ 13 गेंदों में 24 रन की अटूट साझेदारी की और सनराइजर्स को 165/5 तक पहुंचाया। मिस्ट्री स्पिनर नूर अहमद 4-24 के आंकड़े के साथ सुपर जायंट्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे।

ये भी पढ़ें :  सैंटनर ने खत्म की क्लासेन की पारी, एक के बाद एक दिए दो बड़े झटके, बीच भंवर में फंसी दक्षिण अफ्रीका की नौका

सुपर जायंट्स की शुरुआत ओपनर ब्रायस पार्सन्स और मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़कर पॉजिटिव अंदाज में की। हालांकि बाद में पार्सन्स 21 गेंदों पर 23 रन बनाकर रन आउट हो गए। सुपर जायंट्स इसके बाद कभी उबर नहीं पाए, बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन ने किंग्समीड में स्पिन के अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाया। अंग्रेज खिलाड़ी ने केन विलियमसन (3) को कैच एंड बोल्ड करके अपना अनुभव दिखाया और ब्रीट्ज़के (21) को आउट करके चार ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें :  IRE के गेंदबाज ने 5 गेंदों में 5 विकेट लेकर मचाया तहलका, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

डॉसन को साथी स्पिनर साइमन हार्मर का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने हेनरिक क्लासेन का बड़ा विकेट सिर्फ एक रन पर लिया। कुछ कैच छूटने के बावजूद सनराइजर्स के तेज गेंदबाजों ने शानदार ऑलराउंडर गेंदबाजी की, जिसमें रिचर्ड ग्लीसन और ओटनील बार्टमैन ने दो-दो विकेट लेकर सुपर जायंट्स को सिर्फ 107 रन पर आउट कर दिया। रविवार को सेंट जॉर्ज पार्क में होने वाले मैच में दोनों टीमें फिर आमने-सामने होंगी।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment