आम आदमी पार्टी को लेकर लोगों में गुस्सा है : कैलाश गहलोत

नई दिल्ली
दिल्ली की बिजवासन विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कैलाश गहलोत ने शनिवार को दावा किया कि आम आदमी पार्टी को लेकर लोगों में खासी नाराजगी है। इस बार जनता भाजपा को नई उम्मीद के रूप में देख रही है। आप से भाजपा में आए कैलाश गहलोत ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पिछले 10 साल में आम आदमी पार्टी से दिल्ली की जनता परेशान हो चुकी है। इसका कारण यह है कि जो वादे आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आने से पहले किए थे, उन वादों को अभी तक इस पार्टी ने पूरा नहीं किया है। यह कहने में कोई गुरेज नहीं होना चाहिए कि इस पार्टी ने अब तक अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया है, जिसकी वजह से लोगों के बीच में काफी रोष है।

ये भी पढ़ें :  पीएम मोदी ने चुनाव में अपने परिवार के लोगों के लिए टिकट की चाह रखने वालों को भी स्पष्ट संदेश दिया

उन्होंने कहा कि यह काफी हैरान करने वाली बात है कि दिल्ली की जनता अब-भी मूलभूत सुविधाओं के अभाव से त्रस्त है। यहां के लोगों की मूलभूत सुविधाएं अब-भी पूरी नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपना पूरा समय लड़ाई-झगड़े में बर्बाद किया है। ऐसी स्थिति में यहां की जनता ने फैसला कर लिया है कि इस बार हम किसी भी कीमत पर आम आदमी पार्टी को सत्ता बेदखल कर भाजपा की सरकार बनाएंगे।

ये भी पढ़ें :  एमवीए गठबंधन में 'बाबरी विध्वंस' की दरार, सपा महागबंधन तोड़ने को तैयार

इससे पहले 23 जनवरी को कैलाश गहलोत द्वारका के भरथल गांव में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने भाजपा की जीत का दावा किया था। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि इस बार हर तरफ से यही आवाज आ रही है कि "इस बार भाजपा की सरकार"। उन्होंने कहा था कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी के कुशासन से त्रस्त हो चुकी है और उसी नतीजा है कि अब यहां लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है।

ये भी पढ़ें :  बीजेपी नेता दिलीप घोष ने ममता बनर्जी के द्वारा कुंभ मेला और अन्य मुद्दों पर हालिया टिप्पणियों पर तीखा जवाब दिया

उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि इस पार्टी ने इतने साल तक सत्ता में रहने के बावजूद अब तक दिल्ली के लोगों के लिए कोई काम नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में आगामी 5 फरवरी को मतदान होंगे और नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment