बीजेपी नेता और छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता राजेश अवस्थी का हृदयाघात से निधन, राजनीतिक क्षेत्र और फिल्म जगत में शोक की लहर 

 

 

 

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर 

 

 

छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता और बीजेपी नेता राजेश अवस्थी का हृदयाघात के कारण निधन हो गया। वे छत्तीसगढ़ी सिनेमा और राजनीति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से प्रदेश में शोक की लहर है।

 

 

जानकारी के मुताबिक आज सुबह गरियाबंद में राजेश अवस्थी को हार्ट अटैक आया। वह गरियाबंद के ही रहने वाले थे। तबीयत अधिक बिगड़ने पर उन्हें फौरन रायपुर लाया गया मगर, उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-रायगढ़ में रेलवे लाइन से कैटेनरी व कॉन्टैक्ट वायर चोरी, आठ आरोपियों से 2 क्विंटल तार बरामद

 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा आज हम सब बहुत दुखी हैं शोक में है हमारी पार्टी के सिपाही, भारतीय जनता पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक, छत्तीसगढ़ के गौरव भाई राजेश अवस्थी का निधन समाचार मिलने से मन बहुत आहत है। हमने एक बेहद समर्पित कार्यकर्ता खो दिया है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकेगी। मैं भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। परिवार जनों को इस भारी दुख को सहने की शक्ति मिले ऐसी भगवान के चरणों में प्रार्थना है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment