विधानसभा के बाहर समाजवादी पार्टी के विधायक ने बेड़िया पहन किए प्रर्दशन

लखनऊ

आज मंगलवार से यूपी विधानसभा का बजट सत्र शुरु हो रहा है. सत्र शुरु होने से पहले ही समाजवादी पार्टी के विधायक विधानसभा के बाहर प्रर्दशन किए. इधर सत्र शुरु होने से पहले सपा विधायक अतुल प्रधान और MLC आशुतोष सिन्हा ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया.

समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने आज यूपी विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत से पहले खुद को बेड़ियों और जंजीरों में जकड़कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने अप्रवासी भारतीयों की अमेरिका से वापसी के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए विरोध जताया.

ये भी पढ़ें :  आगरा में रील बनाने के दौरान युवक की गई जान

    समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने आज यूपी विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत से पहले खुद को बेड़ियों और जंजीरों में जकड़कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अप्रवासी भारतीयों की अमेरिका से वापसी के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए विरोध जताया।

अतुल प्रधान ने विधानसभा परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर बैड़िया डालकर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया. उनका कहना है कि मौजूदा सरकार जनता को बेड़ियों में जकड़ रही है और आम लोगों के अधिकारों का हनन कर रही है.

ये भी पढ़ें :  शादी का झांसा देकर ठगी करने वाली लुटेरी दुल्हन व उसके गैंग लीडर समेत चार आरोपियों की गिरफ्तारी, कई रहस्य उजागर

वहीं सपा MLC आशुतोष सिन्हा साइकिल से विधानसभा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हाथ में अस्थि कलश लेकर विधानसभा में प्रवेश किया, जो चर्चा का विषय बन गया.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment