चैंपियंस ट्रॉफी में आज बांग्लादेश और न्यूजीलैंड का मैच, होगा कड़ा मुकाबला, लेकिन पाकिस्तान की बढ़ रही धड़कनें

नई दिल्ली
चैंपियंस ट्रॉफी में आज बांग्लादेश और न्यूजीलैंड का मैच खेला जाएगा। अगर न्यूजीलैंड यह मैच जीत जाती है तो सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी। वहीं, इस मैच पर पाकिस्तान की भी नजर रहेगी। पाकिस्तानी फैन्स दुआ करेंगे कि इस मैच बांग्लादेश की टीम कुछ उलटफेर कर दे जिससे, पाकिस्तान की उम्मीदें टूर्नामेंट में जिंदा रहें। यह मैच पाकिस्तान के रावलपिंडी में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें :  काराबाओ कप : न्यूकैसल से 2-0 की हार के बाद आर्सेनल के लिए मुश्किल हुई राह

जहां तक बांग्लादेश का सवाल है तो उसके सामने अब बड़ी चुनौती है। भारत के खिलाफ पहले मैच में तीनों विभाग में उसकी कमजोरी खुलकर सामने आई थी। उसकी टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए जल्द से जल्द संगठित होना पड़ेगा।

न्यूजीलैंड की टीम फॉर्म में है। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ उसे अपनी अंतिम एकादश का चयन करने के लिए थोड़ा माथापच्ची करनी होगी। असल में रचिन रविंद्र सिर की चोट से उबरकर वापसी करने के लिए तैयार हैं। उनकी अनुपस्थिति में डेवोन कॉनवे और विल यंग ने पारी की शुरुआत की थी। यंग को उनके लिए जगह बनानी थी, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर अंतिम एकादश में अपनी जगह पक्की कर ली।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment