प्लांट में दबे शवों को निकालने चला 40 घंटे का ऑपरेशन, 3 मज़दूरों के शव निकाले गये, देर रात पहुँचे डिप्टी CM ने जाना हाल

सतीश शर्मा, मुंगेली

मुंगेली ज़िले के सरगांव में ग्राम पंचायत रामबोड़ स्थित कुसुम प्लांट में साइलो हटाने के पश्चात कलेक्टर राहुल देव, एसपी श्री भोजराम पटेल की उपस्थिति में जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, की टीम द्वारा पूरी रात कठिन एवं चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया।

 

लगभग 40 घंटे चले इस ऑपरेशन में राखड़ के मलबे में फंसे 03 शव को निकाल लिया गया है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ी में एम.ए. करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पीएससी व व्यापम के माध्यम से जल्द होगी भर्तियां : शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

 

मृतकों में अवधेश कश्यप,, पिता निखादराम कश्यप निवासी तागा जांजगीर चांपा, प्रकाश यादव पिता, परदेशी यादव निवासी अकोली बलौदाबाजार, जयंत साहू पिता, काशीनाथ साहू निवासी जबड़ापारा सरकंडा बिलासपुर हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर सिम्स भेजा गया है।

 

देर रात पहुँचे डिप्टी CM साव

उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने शुक्रवार की रात मुंगेली जिले के सरगांव के पास स्थित स्टील फैक्ट्री में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे के बचाव कार्य का जायजा लिया। अधिकारियों से राहत बचाव कार्य की जानकारी ली। साव की उपस्थिति में साइलो को बड़े क्रेन के माध्यम से उठाया गया। इसी में मजदूर दबे थे।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-बीजापुर में नक्सली गिरफ्तार, मुखबिरी में मुकेश का अपहरण कर की थी हत्या

उप मुख्यमंत्री ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद पत्रकारों को बताया कि, जिला प्रशासन और आस पास जिलों की पूरी टीम की मदद लेकर बचाव कार्य 36 घंटे से ज्यादा समय तक चला। साइलो बड़ा वजनी था, उसे उठाना बड़ा टास्क था। हर तरह के प्रयास के बाद रेस्क्यू टीम ने साइलो को उठाया। अब बाकी रेस्क्यू ऑपरेशन आसानी से किया जा सकता है। जिन्होंने ने अपनों को खोया उन्हें सरकार और संयंत्र प्रबंधन से हर संभव सहयोग मिलेगा ही।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment