मणिपुर में खुफिया सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया, 328 हथियार और युद्ध जैसी सामग्री बरामद

मणिपुर 
मणिपुर पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), सेना और असम राइफल्स की संयुक्त टीमों ने 13-14 जून की दरम्यानी रात को राज्य के पांच घाटी जिलों में खुफिया सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान में 328 हथियार, विस्फोटक और युद्ध जैसी सामग्री बरामद की गई, जो राज्य में हिंसा और अशांति को रोकने के प्रयासों में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें :  नवरात्रि में सब्जियों के बाद अब फलों के दाम असमान छूने लगे, जनता पर महंगाई की दोहरी मार

बरामद किए गए हथियारों में 151 एसएलआर राइफल, 65 इंसास राइफल, 73 अन्य प्रकार की राइफल, पांच कार्बाइन बंदूकें, दो एमपी-5 बंदूकें और युद्ध जैसी अन्य सामग्री शामिल हैं। इसके अलावा, विस्फोटक और अन्य युद्ध सामग्री भी बरामद की गई है।

सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई
मणिपुर पुलिस के एडीजीपी, लहरी दोरजी लहाटू ने बताया कि यह अभियान हिंसा को रोकने और अशांत राज्य में स्थिरता बहाल करने के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की यह संयुक्त कार्रवाई राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने, सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने और नागरिकों और उनकी संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
 
पहले किए गए अभियान
इससे पहले, भारतीय सेना और असम राइफल्स ने 26 मई से 5 जून के बीच मणिपुर पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी के साथ मिलकर पहाड़ी और घाटी जिलों में खुफिया-आधारित अभियान चलाए थे। इन अभियानों के परिणामस्वरूप पहाड़ी और घाटी-आधारित समूहों के 23 कैडरों को पकड़ा गया और 40 हथियार, नौ इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), ग्रेनेड, गोला-बारूद और युद्ध जैसी सामग्री बरामद की गई।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment