यशस्वी चोट के कारण हुए टीम से बाहर, बड़े मुकाबले से पहले लगा तगड़ा झटका

मुंबई

 

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. इसके मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों (कराची, रावलपिंडी, लाहौर) और दुबई में होने हैं. चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम दुबई पहुंच चुकी है. भारतीय टीम को अपना शुरुआती मुकाबला 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश से खेलना है.

… ये ओपनर बल्लेबाज हुआ चोटिल

चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम की टेंशन बढ़ गई है. रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुने गए यशस्वी जायसवाल चोटिल हो गए हैं. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक यशस्वी जायसवाल ने अपने बाएं टखने में दर्द की शिकायत की. ऐसे में यशस्वी विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल से बाहर हो चुके हैं. यशस्वी का बाहर होना मुंबई के लिए एक बड़ा झटका है. यशस्वी अब बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जाएंगे, जहां उनके चोट की जांच की जाएगी. मुंबई और विदर्भ के बीच सेमीफाइनल 17 फरवरी से नागपुर में होना है.

ये भी पढ़ें :  साल के पहले टी20 में बने 429 रन... 6 गेंद पर चाहिए थे 22 रन, गेंदबाज ने अकेले पलट दी बाजी

एक सूत्र ने TOI को बताया, 'यशस्वी जायसवाल रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल से बाहर हो गए हैं. यशस्वी के बाएं टखने में दर्द है. उन्होंने रविवार को नागपुर में मुंबई के प्रैक्टिस सेशन में फील्डिंग की, लेकिन नेट पर बैटिंग करते समय असहज दिखे. यह एक पुरानी चोट है, जो फिर से उभर आई है. वो अपनी रिकवरी प्रक्रिया शुरू करने के लिए बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए रवाना होंगे.'

यशस्वी जायसवाल को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए प्रोविजनल स्क्वॉड में जगह मिली थी. लेकिन बाद में वो फाइनल स्क्वॉड से बाहर कर दिए गए. यशस्वी की जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम में जगह मिली. हालांकि यशस्वी को नॉन ट्रैवलिंग सब्स्टीट्यूट की लिस्ट में रखा गया है, जिसमें मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे भी शामिल हैं. अगर यशस्वी की चोट गंभीर हुई तो उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को नॉन ट्रैवलिंग सब्स्टीट्यूट के तौर पर शामिल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें :  ‘हमने नीलामी से सही तालमेल चुना’ : हार्दिक पांड्या

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.
नॉन-ट्रैवलिंग सब्स्टीट्यूट: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे

बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान को ग्रुप-ए में रखा गया है. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है. सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वो टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी.

भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलेगी. यदि भारतीय टीम क्वालिफाई करती है, तो फाइनल भी दुबई में होगा. वरना खिताबी मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा. सेमीफाइनल मैचों और फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. पहला सेमीफाइनल दुबई में होगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा. एक सेमीफाइनल समेत 10 मुकाबले पाकिस्तान के 3 वेन्यू पर होंगे. यह तीनों वेन्यू लाहौर, कराची और रावलपिंडी हैं.

ये भी पढ़ें :  मध्यप्रदेश में अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही परंपरा को खत्म करते हुए बड़ा फैसला लिया, पुलिस सीएम-मंत्रियों को नहीं देगी सलामी

चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल…
19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment