क्रिकेट जगत से एक बेहद दुखद खबर, इस तेज गेंदबाज के काटने पड़े दोनों पैर, सदमे में फैंस

लखनऊ 
क्रिकेट जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहिंदर सिंह ने अपने दोनों पैर खो दिए हैं। उनकी इस हालत का जिम्मेदार एक गंभीर बीमारी को बताया जा रहा है। जिसने उनकी सेहत को इस कदर बिगाड़ दिया कि डॉक्टरों को उनके दोनों पैर काटने पड़े हैं। उनके जीवन को बचाने के लिए ये आखिरी विकल्प बचा था। 

स्वास्थ्य से मिली सबसे बड़ी हार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहिंदर सिंह लंबे समय से डायबिटीज के शिकार थे। उनकी हालत तब गंभीर हो गई जब उनके दोनों पैरों में इंफेक्शन फैल गया, जो उनके जीवन के लिए खतरा बन चुका था। इसी के चलते उनके दोनों पैर काटने पड़े हैं। 

ये भी पढ़ें :  बुमराह को लेकर कोंस्टास कुछ ज्यादा नहीं सोच रहे

कड़ी मेहनत और दमदार प्रदर्शन के बावजूद नहीं पहन सके पाकिस्तान की जर्सी 
क्रिकेट की दुनिया में हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपने देश के लिए अंतरराष्ट्रीय मैदान पर उतरे और देश का नाम रोशन करे। पाकिस्तान के मोहिंदर सिंह का भी यही सपना था। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से सबका ध्यान भी खींचा, लेकिन कड़ी मेहनत और दमदार प्रदर्शन के बावजूद वह कभी पाकिस्तान की जर्सी नहीं पहन सके। 

ये भी पढ़ें :  प्रेस कॉन्फ्रेंस में आया रिपोर्टर की बीवी का कॉल और फिर जसप्रीत बुमराह भूल गए सवाल, वीडियो वायरल

क्रिकेटर से कोच तक की सफरगाथा
मोहिंदर सिंह ने 1976 से 1994 के बीच पाकिस्तान की घरेलू क्रिकेट में बतौर तेज़ गेंदबाज़ शानदार प्रदर्शन किया। 65 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 187 विकेट चटकाए। उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा, लेकिन शायद वसीम अकरम, इमरान खान और वकार यूनिस जैसे दिग्गजों की मौजूदगी के कारण उन्हें राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनने का मौका नहीं मिला। कुछ लोग यह भी मानते हैं कि उनका हिंदू होना भी इसमें बड़ी भूमिका निभाता है। क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी उन्होंने खेल से नाता नहीं तोड़ा। उन्होंने कोचिंग के ज़रिए पाकिस्तान के कई युवा तेज़ गेंदबाज़ों को तैयार किया। 

ये भी पढ़ें :  सचिन ने भारत को दिलाया 21वां पदक, सारे रिकॉर्ड चूर-चूर, पीएम मोदी ने यूं दी बधाई

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment