रीवा में युवक पर तलवार-लाठी से हमला, हालत गंभीर, सरेआम खूनी खेल

रीवा
 पुराने जमीनी विवाद के चलते कई लोगों ने मिलकर एक युवक पर हमला कर दिया. मारपीट की इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सिरमौर की बताई जा रही है.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर संदिग्धों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.घटना के संबंध में घायल देवांश पांडे पुत्र अशोक पांडे उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 15 सिरमौर ने जानकारी दी कि शनिवार को वह ग्राम करारिया में अपने दोस्त के दादा के अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था, जहां से शाम करीब साढ़े पांच बजे वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था.

ये भी पढ़ें :  मंदसौर मसाला फैक्ट्री में आग लगने से मचा हड़कंप, कई प्रकार के मसाले होने से आग की लपटों में तेज दुर्गंध भी फैली

इस दौरान जैसे ही वह शंकर तालाब के पास पहुंचा, उसके मोबाइल पर कॉल आई, जिससे वह वहीं रुक गया. अप्पू उर्फ ​​नटराज कुशवाहा जितेंद्र कुशवाहा मुनेंद्र कुशवाहा पंकज कुशवाहा अतुल कुशवाहा कुलदीप उर्फ ​​इले कुशवाहा एक राय होकर आए और सभी ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों व तलबारसे हमला कर दिया जिससे घायल युवक के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हो रहा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेई का सपना साकार :मुख्यमंत्री डॉ. यादव

घायल को लहूलुहान हालत में तत्काल उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की रिपोर्ट सिरमौर थाने में दर्ज कराई गई है. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर संदेह के आधार पर तीन लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाया है.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment