संगीता शर्मा, न्यूज राइटर, बिलासपुर, 25 जुलाई 2024
बिलासपुर। तखतपुर क्षेत्र में गुंडागर्दी कर दहशत फैलाने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार हुए। बताया जा रहा है कि तखतपुर क्षेत्र में आए दिन गुंडागर्दी करके आरोपी दशहत फैला रहे थे।
बीते कुछ दिनों में 19 जुलाई को तखतपुर क्षेत्र के लोगों ने केस दर्ज कराया था। उसके बाद तखतपुर क्षेत्र के पुलिसो ने कार्रवाई किया।
Share