अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 50 रनों से दी शिकस्त

हरारे
पहले टी20 मैच में आखिरी गेंद पर हार झेलने के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 मैच में जबरदस्त वापसी की है। तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 50 रन से हरा दिया।जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में मेजबान जिम्बाब्वे सिर्फ 103 रन बनाकर सिमट गई। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। ऐसे में अब तीसरा मुकाबला निर्णायक हो गया है।

ये भी पढ़ें :  एबी डिविलियर्स का मानना ​​है कि ‘बेहतरीन टीम मैन’ विराट कोहली फाइनल में बड़ी भूमिका निभाएंगे

अफगानिस्तान की टीम 154 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। अफगानिस्तान के लिए गेंदबाजी में कप्तान राशिद खान के साथ तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने धूम मचाकर रख दी। नवीन उल हक ने चार ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा राशिद खान ने भी चार ओर की गेंदबाजी की और टीम के लिए 20 रन देकर 3 विकेट झटके। इन दोनों के अलावा मुजीब उर रहमान ने भी 2 विकेट हासिल किए जबकि अमतुल्लाह उमरजई और फरीद अहमद मलिक ने भी एक-एक विकेट लिए।

ये भी पढ़ें :  रदरफोर्ड का तूफानी शतक, वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को हराया

अफगानिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की बैटिंग पूरी तरह से फ्लॉप रही। जिम्बाब्वे के लिए बल्लेबाजी में कप्तान सिकंदर रजा और ब्रेन बेनेट को छोड़ कोई भी कमाल नहीं दिखा सके। सिकंदर रजा ने टीम के लिए 35 रनों की पारी खेली, जबकि बेनेट ने 27 रनों का योगदान दिया। इसके मुकाबले में अफगानिस्तान की बल्लेबाजी काफी शानदार रही। गेंदबाजी से पहले बल्लेबाजी में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे गेंदबाजों का भूत उतार दिया। अफगानिस्तान की तरफ से दार्विश रसूली ने बेहतरीन 58 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अजमतुल्लाह ने 28 और गुलबदीन ने 23 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें :  आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जोफ्रा आर्चर का कहर, अफगानिस्तान ने एक ही ओवर में गंवाए दो विकेट

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment