चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगानिस्‍तान टीम का एलान, इन 15 प्‍लेयर्स को मिली जगह

नई दिल्‍ली
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने में अब करीब 1 महीने का समय बचा है। 19 फरवरी से टूर्नामेंट शुरुआत होगी। इस दौरान 8 टीमों के बीच ट्रॉफी जीतने के लिए कुल 15 मैच खेले जाएंगे। इस बीच अफगानिस्‍तान ने टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्‍यीय टीम का एलान कर दिया है। इसके अलावा 3 प्‍लेयर को रिजर्व के तौर पर रखा गया है। हशमतुल्लाह शाहिदी को अफगान टीम की कमान सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें :  रायपुर : राज्य नीति आयोग, छत्तीसगढ़ द्वारा मानिटरिंग एवं इवैल्यूएशन पर दो दिवसीय कार्यशाला का सफल समापन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगान टीम
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान।

रिजर्व: दरविश रसूली, नांग्याल खरोती, बिलाल सामी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम 21 फरवरी से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। पहले मैच में अफगान टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। यह मैच कराची में खेला जाएगा। इसके बाद हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्‍तानी वाली टीम इंग्‍लैंड से टकराएगी। यह मच 26 फरवरी को लाहौर में होगा। ग्रुप स्‍टेज के आखिरी मैच में अफगानिस्‍तान टीम ऑस्‍ट्रेलिया से भिड़ेगी। यह मैच 28 फरवरी को लाहौर में होगा।

ये भी पढ़ें :  भारतीय खिलाड़ियों को अंपायर से बहस करते देख भाग खड़े हुए कीवी खिलाड़ी, कोहली-रोहित का मूड खराब

अफगानिस्तान के ग्रुप स्टेज मुकाबले
21 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची
26 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
28 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment