एशिया कप 2025: राशिद खान की अगुवाई में अफगानिस्तान की टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

नई दिल्ली
एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी एसीबी ने अपनी 22 सदस्यीय प्रिलिमनरी टीम का ऐलान कर दिया है। इन्हीं में से फाइनल 15 का चयन होगा। अफगानिस्तान की टीम को एशिया कप से पहले टी20 ट्राई सीरीज भी खेलनी है। इसके लिए भी ये टीम चुनी गई है। राशिद खान को टीम की कप्तानी मिली है। वहीं, रहमनुल्लाह गुरबाज को वाइस कैप्टन चुना गया है। एशिया कप अगले महीने से खेला जाना है, जबकि ट्राई सीरीज अफगानिस्तान को इसी महीने खेलनी है।

ये भी पढ़ें :  विराट कोहली और रोहित शर्मा को क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाअंतिम विदाई देना चाहता

पाकिस्तान और यूएई के के साथ अफगानिस्तान को टी20 ट्राई सीरीज खेलनी है। हालांकि, इससे पहले अफगानिस्तान की ये 22 सदस्यीय टीम यूएई में दो सप्ताह ट्रेनिंग कैंप में भाग लेगी। ये एशिया कप की तैयारी का एक हिस्सा भी है। इस कैंप के बाद एशिया कप और त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम को 15 खिलाड़ियों तक सीमित कर दिया जाएगा। अफगानिस्तान की टीम एशिया कप 2025 के ग्रुप बी में है, जिसमें उनके साथ हॉन्ग कॉन्ग, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम है।

ये भी पढ़ें :  अगले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेल‍िया को बड़ा झटका, ट्रेविस हेड चोट‍िल? कंगारू टीम में होंगे ये 2 बदलाव

अफगानिस्तान को एशिया कप में अपने सभी मुकाबले अबू धाबी में खेलने हैं। 9 सितंबर को हॉन्ग कॉन्ग, 16 सितंबर को बांग्लादेश और 18 सितंबर को श्रीलंका से अफगानिस्तान को ग्रुप स्टेज के मैचों में भिड़ना है। स्पिन हैवी साइड अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चुनी है, क्योंकि यूएई में स्पिनरों को अच्छी खासी मदद मिलती है। राशिद खान और गुरबाज के साथ-साथ मोहम्मद नबी भी टीम का हिस्सा हैं और स्पिन की दुनिया में कमाल करते आ रहे अल्लाह गजनफर और नूर अहमद भी टीम का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें :  इंदौर के वेंकटेश आईपीएल में 23.50 करोड़ करोड़ में बिके

अफगानिस्तान की प्रारंभिक टीम
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, वफीउल्लाह तारखिल, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, नांग्याल खरोती, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मुजीब जादरान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन उल हक, फरीद मलिक, सलीम सफी, अब्दुल्ला अहमदजई और बशीर अहमद

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment