बारिश की खलल के बाद फिर शुरू हुआ मैच, राहुल-जायसवाल क्रीज पर

नई दिल्ली 
भारत बनाम वेस्टइंडीज दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम मात्र 162 के स्कोर पर ढेर हो गई। इसके जवाब में भारत ने केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के दम पर सधी हुई शुरुआत की है। बात वेस्टइंडीज की पारी की करें तो, भारतीय गेंदबाजों का सामना वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पूरे दो सेशन भी नहीं कर पाए। मोहम्मद सिराज ने सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए, वहीं जसप्रीत बुमराह को 3 तो कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले। सिराज भारत में अपना पहला पंजा खोलने से चूक गए। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने बुरी तरह निराश किया। कोई भी बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया। जस्टिन ग्रीव्स 32 रनों के साथ हाईएस्ट स्कोरर रहे।

ये भी पढ़ें :  BCCI का शुभमन गिल पर बड़ा अपडेट: क्या दूसरे टेस्ट में उतरेंगे कप्तान?

बारिश की खलल के बाद मैच फिर से शुरू
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी फिर से मैदान पर उतर चुकी है। बारिश की खलल के बाद मैच फिर से शुरू हो गया है। राहुल 20 तो जायसवाल 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment