एयर इंडिया ने cancel कीं 8 उड़ानें, दिल्ली से दुबई और मेलबर्न तक यात्री परेशान

मुंबई
 एअर इंडिया ने रखरखाव और परिचालन संबंधी कारणों से 4 अंतरराष्ट्रीय विमानों सहित 8 उड़ाने शुक्रवार को रद्द कर दी है। इन उड़ानों को लेकर एअर इंडिया ने कहा कि यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाने के लिए उसकी टीम वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही हैं। विमान कंपनी ने यात्रियों को टिकट रद्द कराने पर पूरा पैसा लौटाने या पूरक व्यवस्था की पेशकश भी की है।

ये भी पढ़ें :  2023-24 के लिए आयकर रिटर्न अभी तक नहीं भर पाए हैं, तो आपके पास सिर्फ 31 दिसंबर 2024 तक का समय है

जिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द किया गया है, उनमें दुबई से चेन्नई के लिए एआई906, दिल्ली से मेलबर्न के लिए एआई308, मेलबर्न से दिल्ली के लिए एआई309 और दुबई से हैदराबाद के लिए एआई2204 शामिल हैं। एअर इंडिया ने कहा कि 4 घरेलू उड़ानों में से पुणे से दिल्ली के लिए एआई874, अहमदाबाद से दिल्ली के लिए एआई456, हैदराबाद से मुंबई के लिए एआई-2872 और चेन्नई से मुंबई के लिए एआई571 के लिए उड़ान रद्द कर दी गई हैं।

ये भी पढ़ें :  न्यूयॉर्क जा रही एअर इंडिया फ्लाइट में बम की धमकी, बीच रास्ते से वापस मुंबई आया प्लेन

बता दें कि बीते 9 दिन में 84 उड़ानें रद्द कर दी गई है। दरअसल, वीरवार 12 जून को विमान हादसा होने के बाद अब तक 9 दिन में एयर इंडिया अपनी 84 उड़ानों को अलग-अलग कारणों से रद्द कर चुका है। एयर इंडिया ने 12 जून को पांच, 13 जून को 11, 14 जून को 12, 15 जून को 14, 16 जून को 11, 17 जून को 16, 18 जून को तीन, 19 जून को चार और 20 जून को सुबह 10 बजे तक 8 उड़ान रद्द की है। इनमें अधिकतर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें थीं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment